वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई

वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई

भोपाल-कड़ाके की ठंड में 65 वर्षीय वृद्ध को पूरा दम लगाकर हाथ ठेला धकेलता देख ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दिल पसीज गया और उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर वृद्ध के साथ उसके ठेले को धकेलने में मदद की। हजीरा के स्टेट बैंक चौराहे पर सामान से भरे ठेले को बमुश्किल चढ़ाई पर चढ़ा रहे वृद्ध रघुवर पाल को यह जान बहुत आश्चर्य हुआ कि उसके साथ जो उसका सहयोग कर रहे हैं, वह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं।

आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिये ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सदैव जनता के मध्य पहुँचकर उनकी समस्यायें सुनते हैं और उनका निराकरण भी कराते हैं। आम आदमी की तरह लोगों के साथ घुल-मिल जाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

क्षेत्र के लोग उन्हें मंत्री ही नहीं अपना भाई और बेटा मानते हैं। वे अपने आपको जनसेवक कहलाना भी पसंद करते हैं। कभी हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करना तो कभी वृद्ध महिलाओं को अपनी गाड़ी में बिठाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

वृद्धजन समाज की रीढ़,बुजुर्गों की भावनाओं का करें कद्र: स्मिता चन्द्राकर

वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई

शनिवार को अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जब 65 वर्षीय हाथ ठेला चालक रघुवर पाल को परेशानी में देखा तो वे तत्काल अपनी गाड़ी से उतरे और उसके ठेले को साथ में धकेलकर गंतव्य स्थल तक पहुँचाया। इतना ही नहीं उन्होंने रास्ते में जब रघुवर पाल से पूछा कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, तो जानकारी मिली कि पेंशन नहीं मिलती है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को बुलाकर उसकी पेंशन भी स्वीकृत कराई। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हाथ ठेला चालक रघुवर पाल की पेंशन न केवल स्वीकृत कराई बल्कि उनको प्रणाम कर उनकी पेंशन स्वीकृति का प्रमाण-पत्र भी भेंट किया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों का शाल-श्रीफल से सम्मान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices