महासमुंद :-जिला प्रशासन के द्वारा तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड में हो रहे अतिक्रमण को राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग व नगरपालिका की टीम द्वारा बुलडोजर चला कर हटाया गया।
भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त
जानकारी के मुताबिक तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड में शासन के द्वारा ROB निर्माण के लिए जमीन का मुआवजा जिन भूस्वामियों को मिल गया था उनके द्वारा भी सर्विस रोड में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करवाया जा था इसके अलावा ब्रिज के नीचे सर्विस रोड में अवैध रूप से ठेले व गुमटीयो को भी कर अतिक्रमण किया जा रहा था ।
जिला प्रशासन द्वारा तुमगाव रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से हटाया अतिक्रमण
जिला प्रशासन की टीम के द्वारा 25 जुलाई को रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड में किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर व 09 ठेले व गुमटीयो को भी हटाया गया। इस कार्यवाही मे महासमुन्द एसडीएम उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में तहसीलदार रामप्रसाद बघेल , नायब तहसीलदार सूरज बंछोर , सीएमओ डी एल बर्मन,दिलीप चंद्राकर ,थाना प्रभारी नितेश सिंह व उनकीटीम द्वारा कार्यवाही की गई ।
जिले में अब तक 430.4 मिलीमीटर हुई औसत वर्षा
महासमुंद। जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 430.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 594.8 मिलीमीटर, सरायपाली में 443.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 401.2 मिलीमीटर, बसना में 357.4 मिलीमीटर और सबसे कम 355.1 मिलीमीटर बागबाहरा तहसील में दर्ज की गई।
आज 25 जुलाई को 4.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज महासमुंद तहसील में 9.1 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 5.8 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 4.4 मिलीमीटर, बसना तहसील में 0.8 मिलीमीटर एवं पिथौरा तहसील में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/