Home छत्तीसगढ़ दुर्व्यवहार करने वाले RMA की शिकायत कर्मचारियों ने की संसदीय सचिव से

दुर्व्यवहार करने वाले RMA की शिकायत कर्मचारियों ने की संसदीय सचिव से

कर्मचारियों ने की दुर्व्यवहार करने वाले आरएमए की शिकायत

महासमुंद- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में पदस्थ आरएमए रमेश डडसेना द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत लेकर कर्मचारियों ने आज सोमवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।

जंगली हाथियों से जनहानि को रोकने के लिए उनके व्यवहार को समझना ज्यादा जरूरी

आज सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा सेक्टर के कर्मचारी भारती प्रधान, गिरजा साहू, राजेश साहू, दीपांजलि भोई, अनीरिता सोना, अमृता चरण, दयाराम साहू, देवकुमारी, विनोद प्रधान व अमरजीत सिंह रामगढ़िया आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से मुलाकात।

किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

कर्मचारियों ने की दुर्व्यवहार करने वाले आरएमए की शिकायत

गुप्ता समाज के भवन के लिए चार लाख की घोषणा,समाज के लोगों ने जताया आभार

इस दौरान कर्मचारियों ने संसदीय सचिव को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में पदस्थ आरएमए रमेश डडसेना द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिससे उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी कर्मचारी उनके अधीनस्थ रहकर काम करने में असमर्थ है। उन्होंने आरएमए रमेश डडसेना को उनके मूल पदस्थापना स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेवा पदस्थ करने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/