Home छत्तीसगढ़ बैठक मे नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर दिया...

बैठक मे नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर दिया ज़ोर नपाध्यक्ष राशि ने

सफाई कर्मचारियों की ली बैठक,भवन निर्माण सामग्री और कचरा फैलाने वाले को 2 हजार रुपए होगा अर्थदंड

बैठक मे नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर दिया ज़ोर दिया

Mahasamund :- शहर में स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग Rashi mahilang ने सफाई कर्मचारियों की आपात बैठक ली। जिसमें शहर की स्वच्छता को और दुरुस्त करने पर जोर दिया गया।शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सभापति निखिलकांत साहू, बबलू हरपाल, पार्षद महेन्द्र जैन, सैनिटरी इंस्पेक्टर श्रीवास, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

पशुपालन विभाग के 2 अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अबतक सफाई व्यवस्था जिस ढर्रे पर चल रही थी, अब उसमें बदलाव की आवश्यकता है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वार्डों में डिस्मेंटल मकान हो या फिर नये भवन निर्माण हो रहा हो निर्माण सामग्री और मलवा इधर उधर बिखरे पड़े रहते हैं। और उस मलवे के कारण नालियां जाम होजाता है। कर्मचारियों ने बताया कि दुकान हो मकान सभी जगह नालियों के उपर बड़े बड़े स्लेव ढ़ाल दिया गया है। जिसके चलते नालियों की सफाई करने में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बैठक मे नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर दिया ज़ोर नपाध्यक्ष राशि ने

बैठक मे नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर दिया ज़ोर नपाध्यक्ष राशि ने

इस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि 24 अगस्त तक सभी नागरिकों को समझाइश दिया जाएगा। इसके बाद से कचरा फेंकना, गंदगी करना, भवन सामग्रियों से नालियां जाम होती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध 2000 रुपए का अर्थदंड वसूला जाएगा और इस बात भी ऐसा करते हैं तो उस व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया जाएगा।

प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की पढ़िए लघुकथा

पालिका अध्यक्ष ने कहा अब से अध्यक्ष स्वयं या पार्षदों द्वारा सफाई व्यवस्था का

नियमित मॉनिटरिंग किया जाएगा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता प्रभारी

से कहा कि, सफाई कर्मचारियों को तमाम संसाधन उपलब्ध कराया जाए। संसाधन के

अभाव में सफाई व्यवस्था चरमराई तो संबंधित उसके जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द