Home छत्तीसगढ़ राशन से वंचित बुजुर्ग महिला के चेहरे पर आई मुस्कान जनचौपाल में,मिला...

राशन से वंचित बुजुर्ग महिला के चेहरे पर आई मुस्कान जनचौपाल में,मिला उसे राशनकार्ड 24 घंटे में

NSUI सोशल मीडिया नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत की नेक पहल से लौटी बुजुर्ग के चेहरे की मुस्कान

राशन से वंचित बुजुर्ग महिला के चेहरे पर आई मुस्कान जनचौपाल में

Sitapur:- राशन से वंचित बुजुर्ग महिला 65 वर्षीय दुहनी देवी के चेहरे पर आई मुस्कान जनचौपाल में उसे 24 घंटे में राशनकार्ड उपलब्ध कराया गया यह सब NSUI सोशल मीडिया नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत के सरगुजा का सघन दौरा कर जनता से रूबरू हो रहे हैं व उनकी समस्याएं सुन उनका निराकरण करने की नेक पहल कर रहे हैं।

NSUI सोशल मीडिया नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ग्राम जामडीह (विकास खंड लुण्ड्रा) में जन चौपाल के माध्यम से जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। तभी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दुहनी देवी ने मायूसी के साथ अपनी विपदा बताई, उन्होंने कहा कि राशन में नॉमिनी अपडेट नहीं हो पाने के कारण राशन प्राप्त करने और पीडीएस योजना का लाभ लेने में समस्या हो रही है।

60 वर्षो में नही बन पाया ग्राम अरंड में पक्का सड़कराशन से वंचित बुजुर्ग महिला के चेहरे पर आई मुस्कान जनचौपाल में

ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने,SDM को सौपा शिकायत पत्र

इस पर चेयरमैन भगत ने महिला को संभालते हुए एक पुत्र की तरह उन्हें हौसला दिया‌ और इस महिला की समस्या का समाधान निकालने के लिए तत्काल अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने महिला की परेशानी का 24 घंटे के भीतर ही निराकरण कर दिया। उनकी सक्रिय पहल से महिला को राशन प्राप्त हुआ और कार्ड से संबंधित परेशानी से निजात मिली।

चेयरमैन भगत ने कहा कि “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राशन वितरण मामले में अव्वल है।

हर घर में राशन मिले, कोई भी परिवार राशन से वंचित ना रहे यही हमारी सरकार की पहल है।

जब मैंने बुजुर्ग महिला को रोते हुए देखा और उनकी आँखों में आंसू देखे तो मुझसे रहा नहीं गया।

मैंने अधिकारियों से तत्काल चर्चा की और उनकी समस्या का समाधान निकाला गया।

जनता की समस्या का निराकरण करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है।”

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द