महासमुन्द:-बागबाहरा अनुभाग में एक ही दिन में 1590 कट्टा धान एसडीएम उमेश साहू के नेतृत्व में जप्त किया गया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी है।
गुरुवार को SDMउमेश कुमार साहू बागबाहरा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बागबाहरा अनुभाग के तहसील कोमाखान के ग्राम भिलाईदादर में सिन्हा किराना स्टोर्स में 1120 कट्टा अवैध धान प्रशासन ने जब्त किया गया।
इस कार्यवाही में मंडी सचिव कुशल राम धु्रव, मंडी इंस्पेक्टर हल्का पटवारी पूजा साहू शामिल थे। वहीं इस अभियान में ही अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान में ग्राम टेमरी साहू एसडीएम उमेश साहू के नेतृत्व में 170 कट्टा अवैध धान जब्ती की कार्यवाही की गई, जिसमें हल्का पटवारी टोप सिंह धु्रव,नंद कुमार सिदार मंडी उप निरीक्षक उपस्थित रहे।
एक ही दिन में 1590 कट्टा धान जप्त,जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण पर सतत कार्यवाही जारी
अनुभाग बागबाहरा के तहसील कोमाखान के ग्राम बोईरगांव में हल्का पटवारी श्री क्रांति कुमार यादव द्वारा 300 कट्टा अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज एक ही दिन में कुल 1590 कट्टा धान की ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
श्रमिकों के पलायन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश
महासमुन्द:- वर्तमान में जिले के श्रमिकों द्वारा अधिक मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में पलायन को देखते हुए श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र ने श्रम निरीक्षकों और श्रम उप निरीक्षकों को जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों (महासमुंद, बागबाहरा, कोमाखान) और बस स्टैंडों पर सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने श्रम निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जबरन श्रमिकों को ले जाने वाले दलालों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके तहत ’’अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979’’ के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, निरीक्षकों को पलायन करने वाले श्रमिकों के बारे में नियमित रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/