महासमुन्द।वार्ड नं. 2 ईमलीभाठा में स्थित रंगमंच को आज बिना कोई जानकारी के तोड़ने की जानकारी पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद पवन पटेल, भाजपा नेता दिनेश बेहरा मौके पर पहुंचे जहां देखा गया कि आज से 7-8 वर्षो पहले बने आस्था के प्रतीक रंगमंच को जमीन दोज कर दिया गया।
तत्काल जानकारी सी.एम.ओ. अशोक सलामे को दी गई और पूछा गया कि आपने रंगमंच को तोड़वाया है। उनका कहना रहा कि मुझे जानकारी ही नही है सी.एम.ओ. से कहा गया कि तत्कालीन अध्यक्ष पवन पटेल के अध्यक्ष निधि 2 लाख की लागत से वार्ड की जनता के मांग पर रंगमंच का निर्माण नगर पालिका द्वारा 2017 में कराया गया था जिसको तत्काल संज्ञान में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर दोषी व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जावे।
ईमलीभाठा में स्थित रंगमंच तोड़कर पालिका को धनहानि पहुंचाई गई- देवीचंद
ईमलीभाठा का यह रंगमंच आस्था का प्रतिक था। क्वांर नवरात्री में दूर्गा माता की स्थापना होती थी। धार्मिक भावना को ढेस पहूंचाया है अगर तोड़ना ही था तो नगर पालिका में परिषद की बैठक में निर्णय लिया जाना आवश्यक था। आज नगर पालिका को धनहानी पहुंचायी गई जो घोर निन्दनीय है।
विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति बनेगा रंगमंच भवन
नगर पालिका मे रंगमंच को तोड़े जाने को लेकर मोहल्ले वासीयों द्वारा ऐसा कोई आवेदन भी नही दिया गया। ऐसी मनमानी को बर्दास्त नही कीया जा सकता। एक तरफ नगर पालिका आर्थिक संकट से गुजर रही है दूसरी तरफ नगर पालिका की संपत्ति को नुकसान पहूंचाया जा रहा है। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग उक्त नेताओं द्वारा किया गया।
प्रेमशिला को नपा उपाध्यक्ष व भाजपाइयों ने किया सम्मानित

महासमुन्द।छ.ग. राज्य अलंकरण पुरूस्कार वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी सम्मान से महासमुन्द की बेटी नगर पालिका की महिला संगठक प्रेमशीला बघेल को महिला सशक्तिकरण के लिए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन द्वारा राज्योत्सव में सम्मानित किया गया ।
इस पर नगर पालिका कार्यालय के उपाध्यक्ष कक्ष में गुलदस्ता एवं साल भेंट कर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, पार्षदगण भारती राजू चन्द्राकर, सीता डोन्डेकर, पियूष साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, भाजपा शहर महामंत्री अग्रज शर्मा, पूर्व पार्षद सोनाधर सोनवानी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उक्त जनप्रतिनिधियों ने प्रेमशीला बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आगे उत्तरोतार प्रगति करे ऐसे ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर क्षेत्र में मातृशक्ति को मजबूत बनायें।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659






































