Home छत्तीसगढ़ ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

महासमुंद:-नगर में आज ईद उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । ईद उल-फितर मुस्लिम समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, इसे रमज़ान महीने के समापन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। एक महीने के रोज़ा (उपवास) के बाद यह दिन खुशियों, दुआओं का प्रतीक होता है।

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

ईद की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज़ अदा करते हैं। नमाज़ के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं । ईद के दिन परिवार और दोस्त के साथ मिलकर इसे एक त्योहार के रूप में मनाते हैं। यह त्योहार भाई चारे, एकता और सामाजिक समानता का संदेश देता है। नगरपालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू, जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य नागरिकों द्बारा मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिल कर ईद की बधाई दी ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU