ई-इपिक डाउनलोड करके डिजीटली सुरक्षित रखा जा सकता हैं मतदाता परिचय पत्र

ई-इपिक डाउनलोड करके डिजीटली सुरक्षित रखा जा सकता हैं मतदाता परिचय पत्र

रायपुर-मतदाता का मोबाइल नंबर यदि मतदाता सूची में एपिक के साथ दर्ज है तो कुछ स्टेप्स के माध्यम से मतदाता ई-इपिक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले https://nvsp.in पर जाये एवं खुद को मोबाइल नंबर अथवा एपिक के माध्यम से रजिस्टर कर यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें। पूर्व से रजिस्टर होने की दशा में सीधे यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं।

कोरोना के कहर से पाया निजात राजकुमार PM स्ट्रीट वेन्डर्स योजना बना जीने का सहारा

लॉग इन करने के पश्चात पेज के आप्शन डाॅउनलोड ई-इपिक ( e-EPIC ) पर क्लिक करें। इसके बाद पेज ओपन होगा जहां पर अपना एपिक नंबर एवं राज्य सेलेक्ट कर डाटा सर्च करना है। डाटा सर्च होने एवं मोबाइल नंबर पूर्व से दर्ज होने पर सेण्ट ओटीपी का आप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। इसके वेरीफाई करने पर आप अपना डिजिटल वोटर आईडी ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

18 रूटों पर 157 किसान रेल सेवाएं संचालित कर रही है भारतीय रेलवे

यदि आपका मोबाइल नंबर मतदाता सूची में एपिक के साथ दर्ज नहीं है तो निम्नानुसार ज्ञल्ब् स्टेप्स के माध्यम से आप अपना मोबाइल एपिक के साथ लिंक कर ई-एपिक डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए सर्वप्रथम सबसे पहले https://nvsp.in पर जाये एवं खुद को मोबाइल नंबर अथवा एपिक के माध्यम से रजिस्टर कर यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर ज्ञल्ब् आप्शन पर जाए अथवा https://kyc.eci.gov.in पर जाये।

अपना एपिक नंबर डाले एवं फेस मैचिंग पास करने के

पश्चात अपना मोबाइल नंबर एपिक के साथ अपडेट करें।

मोबाइल अपडेट करने के पश्चात उपरोक्तानुसार स्टेप्स से ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices