Home छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय छात्र संगठन के निर्देश पर स्कुलीय बच्चों को दी जा...

अखिल भारतीय छात्र संगठन के निर्देश पर स्कुलीय बच्चों को दी जा रही है शिक्षा

nsui

रायपुर-कोरोना काल में बच्चो कि पढाई पर पूरी तरह विराम लगा गया है। ऐसे वक्त में शिक्षा का अलख जगाने के लिए अखिल भारतीय छात्र संगठन द्वारा एक मुहिम चलाइ जा रही है जिसमें स्कुलीय बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है जिसका नाम “राजीव गांधी शिक्षा” है।

जिसमे आज रायपुर जिला एनएसयुआई अध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार द्वारा आलोक सिंह के नेतृत्व में पढाई से वांछित बच्चो को पढ़ाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम के दौरान स्कुलीय बच्चों को सामान्य ज्ञान, उनके कक्षाओं के विषय से सम्बन्धित पाठ पढाया जा रहा है इसके अलावा बच्चों को खाद्य सामग्री, मास्क और सैनीटाइजर भी वितरित किया गया।

महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को स्वयं के व्यय से उत्तर पुस्तिका का वितरण

nsuiमेघालय के अलावा 5 राज्य में खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा-खेल मंत्री रिजिजू

कार्यक्रम का संचालन कर रहे छात्र नेता अलोक सिंह ने इस कार्य को अपने जीवन का बेहतरीन अनुभव में से एक बताया है और कहा कि छात्र हित के मुद्दे पर वह हमेशा सेवा के लिए प्रयासरत रहते है और रहेंगे । स्कुलीय छात्रों को किसी भी प्रकार कि समस्या न हो इसके लिए उन्होंने अपना व्यक्तिगत मोबाइल no.9009118852 भी सभी छात्रों को दिया ताकि किसी भी प्रकार कि समस्या के लिए वे तत्काल रूप से उसे दूर करने कि कोशिश करेंगे।

पावर प्लांटों में इन्डस्ट्रीअल पार्क बनाने एनर्जी इन्टेन्सिव इन्डस्ट्रीज से EOI आमंत्रित

आलोक सिंह ने द विस्तार फाउंडेशन द्वारा बच्चो के लिए दिए गए खाद्य सामग्री के लिए संस्था के अध्यक्ष हर्ष येउलकर को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिकेत गॉड,मयंक सिंह,उत्तम सिंह, दिजेश्वर दुबे,और अन्य साथी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े ;-