Home छत्तीसगढ़ दूर संचार विभाग व्दारा ग्रामीण क्षेत्र मे बेहतर नेट सुविधा देने लगाए...

दूर संचार विभाग व्दारा ग्रामीण क्षेत्र मे बेहतर नेट सुविधा देने लगाए जा रहे है ब्राडबैंड

इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को आँनलाइन पढाई करने मे सुविधा हो

मौसम के बदलते तेवर ने किसानों को किया काफी विचलित,सरकारी मदद की दरकरार

अजित पुंज-बागबाहराः-जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंन्द्राकर ने बताया कि भारतीय दूर संचार विभाग व्दारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर नेट सुविधा उपलब्ध कराने आँप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को आँनलाइन पढाई करने मे सुविधा हो प्रतिदिन 30 जीबी नेट पैक मुफ्त दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि भारत नेट परियोजना का उद्देश्य ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से भारतीय गाँवों को उच्च गति ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ना है प्रथम चरण में अंडरग्राउंड ऑप्टिक फाइबर केबल लाइनों के माध्यम से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को एक लाख ग्राम पंचायतों तक उपलब्ध कराया गया है।इसी कडी मे बागबाहरा के 96 ग्राम पंचायतों मे यह काम किया जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड 14 एवं 17 में राशन सामग्री का किया वितरण

दूर संचार विभाग व्दारा ग्रामीण क्षेत्र मे बेहतर नेट सुविधा देने लगाए जा रहे है ब्राडबैंड

प्रशासन की सतत निगरानी से 3 माह में 17 नाबालिगों के बाल विवाह होने से रुका

भारत नेट परियोजना का महत्त्व: भारत नेट परियोजना विश्व की सबसे बड़ी ग्रामीण ब्रॉडबैंड संपर्क परियोजना है इस परियोजना को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है अतः देश में ही रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में संचरण सुविधा बिना किसी नेटवर्क बाधा के उपलब्ध कराई जा रही है।
परियोजना में राज्य और निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी करके अब ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में नागरिकों/लोगों को सस्ती ब्रॉडबैंड सेवाएँ प्राप्त हो सकेगी।

अध्यक्ष चंन्द्राकर ने कहा कि प्रथम चरण पश्चात बचे अन्य 15 पंचायतों मे भी इस योजना को लागू किया जायेगा ताकि ब्लाक के सुदूर गांव मे रह कर पढाई करने वाले सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते हमारे सभी विद्यार्थीयों का दो वर्ष की पढाई पूरी तरह से चरमरा गई है इससे निजात दिलाने भारत सरकार ने प्रत्येक गांव को ब्राडबैंड से जोडने इस परियोजना को लागू किया है यह पूरी तरह से मुफ्त सेवा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/