महासमुंद। ग्राम डुमरपाली-रामपुर मार्ग पर डूमरपाली नाला पर उच्चस्तरीय पुल बनने से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, दो करोड़ 62 लाख 14 हजार की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा. संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार डूमरपाली नाला में पुल निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. जिससे ग्रामीणों को दूसरे रास्तों से घुमकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है. ग्रामीण लमकेश्वर साहू ने बताया कि इस पुल के बनने से सिरपुर के साथ ही कसडोल व अन्य गांवों में कम दूरी तय कर पहुँचा जा सकता है.
कर्मचारियों व् पेंशनरों को लगा गहरा आघात महंगाई भत्ता मात्र 05% देने के निर्णय से
भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकलेगी 22 मई को, समाज की बैठक में बनी रूपरेखा
NITRAZEPAM 10 MG के 780 टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए दशकों से शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया। लेकिन कोई पहल नहीं हुई. कुछ महीने पहले संसदीय सचिव से पुल निर्माण की मांग की गई थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया. बाद इसके डुमरपाली-रामपुर पुल निर्माण के लिए दो करोड़ 62 लाख 14 हजार की लागत की स्वीकृति मिली है.
पुल निर्माण होने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर खिलावन साहू, लक्ष्मण पटेल, दारा साहू, हेमंत डडसेना, सीटू सलूजा, सरपंच पुष्पा पटेल, कुलेश्वर पटेल, कमलेश चंद्राकर,
आलोक नायक, अतुल गुप्ता, सोनू राज, कार्तिक पटेल, कृष्ण पटेल, डागा साहू, लमकेश्वर साहू,
विक्की पटेल, रामजी ध्रुव, मयाराम टंडन, राजू दीवान, रत्थू ध्रुव, सोना सिंग, बलराम ध्रुव,
कुंवरसिंग यादव आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है.
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815