सूरजपुर-भैयाथान के अंतर्गत ग्राम सिरसी में लाॅकडाउन के नियमों को ताक में रखकर शादी पश्चात् चौथीया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था जिसके तहत प्रशासन के द्वारा दुल्हा के पिता खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है ।
कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण, बचाव एवं उसके फैलाव को रोकने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्धारित गाईडलाइन जारी किए गये है। कोरोना गाईडलाइन के आदेश का पालन कराने, समझाईस देने एवं जागरुक करने निरंतर जिला प्रशासन एवं पुलिस अमला द्वारा किया जा रहा है, लेकिन लोगों के द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन एवं अवहेलना किया जा रहा है। विगत दिनों जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़होत्तरी को देखते हुए समस्त वैवाहिक कार्यक्रम को निरस्त किया गया है।
भारतीय रेल ने चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के अपने अभियान को निरंतर जारी रखा
10 मई को तहसील भैयाथान के अंतर्गत ग्राम सिरसी में लाॅकडाउन के नियमों को ताक में रखकर ईश्वर प्रसाद राजवाडे़ के द्वारा अपने लड़के बबलू राम का शादी पश्चात् चौथीया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लाॅकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए 7.30 बजे अधिक संख्या में लोगों को घर में एकत्र कर चौथीया भोज का आयोजन कराया जा रहा था।
कोरोना मरीजों के लिए रोल मॉडल बने एसडीएम,चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ
उन्हें पूर्व में मुनादी कराकर लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने हेतु सूचित किया गया था, इसके बावजूद ईश्वर प्रसाद राजवाडे़, बबूल राजवाडे़ द्वारा भोज कार्यक्रम आयोजन कराकर कोरोना महामारी को बढ़ावा दिया जाना पाया गया है। जिस पर त्वरित कार्य करते हुए दुल्हा के पिता एफआईआर दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), भैयाथान, तहसीलदार, पुलिस चौकी प्रभारी बसदेई, रोजगार सहायक सिरसी, हल्का पटवारी, सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/