Home छत्तीसगढ़ सालों से लंबित समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा,संसदीय...

सालों से लंबित समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा,संसदीय सचिव के प्रयास को मिली सफलता

 प्रभावित किसानों ने संसदीय सचिव से मुलाकात कर जताया आभार

सालों से लंबित समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

महासमुंद। समोदा बैराज के डूब प्रभावितों को जल्द ही मुआवजा मिल सकेगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से प्रभावितों को सालों से लंबित राशि प्रदान की जाएगी। मुआवजा राशि की स्वीकृति मिलने पर प्रभावितों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय सचिव का आभार जताया है।

शासन से मिली मुआवजा राशि

मिली जानकारी के अनुसार समोदा बैराज के लिए क्षेत्र के सैकड़ों किसानों का जमीन अधिग्रहित किया गया था। जमीन अधिग्रहित करने के सालों बाद किसानों को मुआवजा नहीं मिला। अलबत्ता किसानों ने इस संबंध में संसदीय सचिव का ध्यानाकर्षित कराया था। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने मामले को गंभीरता से लिया और प्रदेश सरकार से मुआवजा राशि दिलवाने प्रयास की। जिस पर शासन की ओर से मुआवजा राशि प्रदान कर दी गई है। जल्द ही डूब प्रभावितों को भू अर्जन अधिकारी द्वारा मुआवजे की राशि दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है।

निसदा बैराज से कोडार जलाशय तक पानी लाने की तैयारी सर्वे होगा शुरू

सालों से लंबित समोदा बैराज के डूबान प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

जताया आभार

शासन से मुआवजा राशि की स्वीकृति पर पूर्व जनपद सदस्य कुलेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में रघुवीर निषाद, तोरण निषाद, द्वारिका निषाद, गणेश निषाद, उदल निषाद, किसन साहू, कुंवर सिंह निषाद, गोवर्धन निषाद, तिहारू साहू, सुकालू राम, कलीराम, पीरथी, लक्ष्मीचंद, फत्ते निषाद, मनोज सिंह, कुंजलाल निषाद, श्यामू निषाद आदि किसान संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

पूर्व जनपद सदस्य कुलेश्वर ठाकुर ने मुलाकात के दौरान बताया कि सालों इंतजार

के बाद डूब प्रभावितों के लिए मुआवजा राशि जारी कर दी गई है।

जल्द ही डूब प्रभावितों को सिंचाई विभाग द्वारा मुआवजे की राशि

भू अर्जन अधिकारी कार्यालय में भेज दी गई है, जहां से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द