महासमुंद :- गर्मी को देखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए 7 फरवरी से तीन समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी। प्रातः साढ़े 6 बजे, दोपहर 2 बजे और संध्या 7 बजे नलों से लोगों को पानी मिलेगा। साथ ही तीन टाईम पानी सप्लाई के दौरान नलों की टोंटियों से टूल्लू पंप से पानी खींचना लोगों को भारी पड़ सकता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
36गढ़ की महिलाओं ने दंतेवाड़ा के ब्रांड डेनेक्स के साथ देश-दुनिया में उद्यमिता को दिलाई नई पहचान
नगर पालिका सीमा के 30 वार्डों में 7 फरवरी 2023 से तीन समय पेयजल आपूर्ति होगी। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के निर्देश पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वही नपाध्यक्ष महिलांग ने सभी पानी टंकियों में सभी कर्मचारियों को मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। नपाध्यक्ष ने बताया कि नागरिकों को प्रातः साढ़े 6 बजे एवं दोपहर 2 बजे तथा संध्या 7 बजे पानी की सप्लाई होगी।
श्रमिक सियान सहायता योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा
उन्होंने बताया कि पानी की चोरी रोकने उन पर नकेल कसने के लिए 5 सदस्य एक टीम बनाया गया है। जो घरों घर नल कनेक्शन की जांच करेंगे। अगर किसी भी घर के नल कनेक्शन में टूल्लू पंप से पानी खींचता हुआ पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति का टूल्लू पंप जब्ती कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जिसके जिम्मेदार संबंधित व्यक्ति स्वयं होगा। नपाध्यक्ष महिलांग सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि समय पर जलकर, संपत्ति कर जमा कर अधिभार से बचें।