DRDO ने कोविड-19 से संक्रमण मुक्‍त करने के लिए अल्‍ट्रावाइलेट डिसइंफेक्‍शन बनाया टावर

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि इस उपकरण का नाम यूवी-ब्‍लास्‍टर रखा गया है

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने कोविड-19 के अत्‍यधिक संक्रमण की आशंका वाले क्षेत्रों को तीव्रता से और रसायन के बिना संक्रमण मुक्‍त करने के लिए अल्‍ट्रावाइलेट डिसइंफेक्‍शन टावर विकसित किया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि इस उपकरण का नाम यूवी-ब्‍लास्‍टर रखा गया है। यह अल्‍ट्रावाइलेट आधारित सैनिटाइजर  है। इसे लेज़र विज्ञान और प्रौद्योगिकी केन्‍द्र ने विकसित किया है।

यूवी-ब्‍लास्‍टर प्रयोगशालाओं तथा कर्यालयों में इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण, कम्‍प्‍यूटर और अन्‍य उपकरणों जैसे हाइटेक क्षेत्रों के लिए उपयोगी है क्‍योंकि उन्‍हें रासायनिक विधियों से संक्रमण मुक्‍त करना उपयुक्‍त नहीं होता। यह उपकरण हवाई अड्डों, शॉपिंग मॉल, मेट्रो, हॉटलों और कारखानों के लिए भी उपयोगी है जहां बड़ी संख्‍या में लोग आते हैं।

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के लिए जल्‍द ही राहत पैकेज की घोषणा: उद्योग मंत्री नितिन गड़करी

12 देशों से लाए जायेगे भारतीय नागरिकों वापस

केन्‍द्र सरकार ने संयुक्‍त अरब अमारात, अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर, मलेशिया फिलीपिंस, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान और बंगलादेश में फंसे 14 हजार आठ सौ से ज्‍यादा भारतीयों नागरिकों को बारी-बारी से स्‍वदेश लाने के लिए विस्‍तृत योजना की घोषणा की है।

इसके अनुसार, बृहस्‍पतिवार से एक सप्‍ताह के भीतर 64 उड़ानों से स्‍वदेश वापसी का काम शुरू किया जाएगा। इनमें से 15 उड़ानें केरल के लिए और 11 उड़ानें तमिलनाडु और दिल्‍ली के लिए होंगी। सात उड़ानें महाराष्‍ट्र और तेलंगाना के लिए जबकि गुजरात के लिए पांच उड़ानें निर्धारित की गई हैं। स्‍वदेश वापसी के पहले सप्‍ताह में अधिकतर उड़ानें खाड़ी देशों से संचालित होंगी।

विदेशों में विवशतावश फंसे भारतीयों को सात मई से बारी-बारी से लायेगी स्‍वदेश

इस बीच, नौसेना ने पुष्टि की है कि मालदीव और अमारात में फंसे भारतीयों को लाने के लिए तीन जहाज भेजे गए हैं। आई.एन.एस. जलाश्‍व और आई.एन.एस. मगर को मालदीव भेजा गया है। आई.एन.एस. शार्दूल को दुबई रवाना किया गया है।

सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि केवल संक्रमण मुक्‍त लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी और पूरी प्रक्रिया के दौरान निर्धारित मानदंडों का पालन करना होगा। राज्‍य सरकारों को सलाह दी गई है कि जांच, संगरोध और वापसी के बाद आगे की यात्रा के लिए प्रबंध करेंगे।

देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 46,433 हुई स्वास्थ्य मंत्रालय