Home छत्तीसगढ़ डा.योगिता राठी को नारी शक्ति सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित

डा.योगिता राठी को नारी शक्ति सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित

समाज,देश को मजबुत व शक्तिशाली बनाने में महिलाओं का बड़ा योगदान है Women have a big contribution in making the society strong and powerful.

डा.योगिता राठी को नारी शक्ति सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित

महासमुन्द-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेमेतरा मे डा.योगिता राठी प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा प्रभु स्मृति भवन में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा एवं विशेष अतिथि महासमुन्द जिला अस्पताल मे सेवारत नवजात एवं शिशु रोग विषेशज्ञ डा.योगिता राठी रही।

पुलिस क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार

इस अवसर पर डा. योगिता राठी ने सभा गृह मे उपस्थित मातृशक्ति को नमन करते हुये महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि केवल एक दिन ही दिवस मनाने के साथ-साथ हमें 365 दिन भी महिलाओं को अपने हितों के प्रति जागरूक रहना चाहिए महिलाओं के सशक्त होने के लिए शिक्षा की बड़ी भूमिका हैं।

संजय कानन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं का किया गया सम्मान

डा.योगिता राठी को नारी शक्ति सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित

मामा ने भांजे से एक लाख दस हजार रुपए लुटे मामा सहित 03 आरोपी हुए गिरफ्तार

एक शिक्षित महिला परिवार समाज में व्याप्त बुराईयों को दुर करने मे जल्द सफल होगी हजारो साल पहले वैदिक परम्परा काल में महिला का एक देवी के रूप मे सम्मान होता था आज महिलाओं के साथ कई प्रकार के अपराध घटित हो रहे है समाज,देश को मजबुत व शक्तिशाली बनाने में महिलाओं का बड़ा योगदान है । हर क्षेत्र मे महिलायें आगे आयें ऐसी अपील डा. राठी ने की । उनको सम्मान के तौर पर प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। एक अन्य कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंण्डल बेमेतरा के द्वारा माहेश्वरी भवन बेमेतरा में डा. योगिता का सम्मान किया गया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द