एम् के शुक्ला रायपुर:-डॉ खूबचंद बघेल न सिर्फ छत्तीसगढ़ के स्वपन दृष्टा थे बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के प्रतीक थे वे चाहते थे की छत्तीगढ़िया स्वाभिमान से जिए, स्वालंबी हो तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में भी उनका विश्वास हो डॉ खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सामाजिक कुर्तियो के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया वे छत्तीसगढी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे है उक्त बाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को डॉ खूबचंद बघेल की 52 वी पुण्यतिथि के अवसर पर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरी में पुरखा के सुरता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।
स्थानीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया एवम् मांग में ,जीरो प्वाइंट चौक विधानसभा को स्वामी आत्मानंद जी के नाम से करने ,धरसींवा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने ,पथरी खुडमूडी जर्जर रोड बनाने ,पथरी में कन्या महाविद्यालय खोलने, मगसा आई टी आई में छात्रावास का निर्माण कार्य , पथरी बोहरही धाम को डॉ खूबचंद बघेल के नाम से पर्यटन स्थल बनाने के अलावा अन्य प्रमुख मांग रखी।
गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश
नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र के हाथियों ने किया भ्रमण
जिसमे मुख्यमंत्री ने सभी सड़क निर्माण कराने के लिए रायपुर कलेक्टर को कहा जिसके लिए विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम में उन्होंने कृषि के क्षेत्र मैं उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषकों को उत्कृष्ट कृषक सम्मान से भी नवाजा।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री मंत्री रविन्द्र चौबे , गिरीश देवांगन, किरणमयी नायक,
चंद्रशेखर शुक्ला ,डोमेश्वरी वर्मा, राकेश वर्मा ,जनक राम वर्मा ,उधो वर्मा,
द्वारिका यादव, पप्पू बंजारे ,दुर्गेश वर्मा ,सौरभ मिश्रा, देवरथ नायक,
वेदराम मनहरे अश्वनी वर्मा, प्रीति भरत सोनी ,रूपेश बघेल, ईश्वर बघेल,
श्री कांत बघेल समस्त कार्यकर्ता एवम् आस पास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/