Home क्राइम दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा किया गया जप्त

दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा किया गया जप्त

थाना सिघोडा एवं सायबर सेल महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही ।

दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा किया गया जप्त

महासमुंद:-दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा जप्त किया गया,आरोपियों द्वारा उक्त गांजा को उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया गया। जप्त गांजा की कीमत 315000 रूपये आँकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई । महासमुन्द पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

03मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सिल्वर कलर का कार क्रमांक MH 31 CM 9625 गाँजा आ रहा है । सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आने जाने वाले पर वाहनों की जांच की जा रही थी।

दो अंतर्राज्यीय तस्कर से 21 किलो गांजा किया गया जप्त

इसी दरमियान उक्त कार आते हुए दिखाई दी जिसे रोककर  वाहन मे बैठे दो व्यक्ति से पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे । कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की मे गांजा रखकर फुलवाड़ी उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर 21 किलो गांजा मिला।

इस मामले मे 1- अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रशिद (36) बलगांव रोड धरमकांटा थाना बलगांव रोड जिला अमरावती महाराष्ट्र, 2. सुमेर अजगर शेख पिता अजगर शेख (24 ) उतावली थाना धारनी जिला अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द