Home क्राइम दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा किया गया बरामद तीन...

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा किया गया बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस थाना सिंघोड़ा,कोमखान व साइबर सेल की गांजा की अवैध बिक्री व परिवहन के खिलाफ बडी कार्यवाही।

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:- पुलिस थाना कोमखान,सिंघोड़ा व साइबर सेल द्वारा दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा बरामद किया गया,इस मामले मे तीन आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । जप्त गाँजा की कीमत 19 लाख रुपए आँकी गई है ।

मिली जानकारी के मुताबिक 10.जनवरी को  मुखबीर से सूचना मिली कि नुवापाडा, खरियार रोड ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग की कार में ओडिशा से राजस्थान जाने वाला है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के द्वारा एन.एच.353 के थानों की पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।

शराब में मिलावट व ओवर रेट के मामलों में कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

नुवापाडा, खरियार रोड ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की इटोस कार क्रमांक UP80CC6473 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.353 रोड टेमरी नाका के पास रोका गया। वाहन में 02 व्यक्ति
(01) जोगेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह (63) वार्ड नंबर 52 हनुमान मंदिर के पास नाना साहब का बाड़ा बजरिया थाना सिटी कोतवाली जिला धौलपुर ( राजस्थान) (02) विजय सिंह पिता अमर सिंह (51) जाटव बस्ती चिलाखुर थाना सरमथुरा बसेडी जिला धौलपुर ( राजस्थान) बैठे हुए मिले ।

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा किया गया बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

वाहन की तलाशी के दौरान कार के पीछे सीट के नीचे बने चेंबर में 20 पैकेट में कुल 70 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा का रखने एवं परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो उक्त गांजा का वैध दस्तावेज नही होना बताया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान बिक्री करने ले जाना बताया गया ।

10 किलोग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वही दूसरी घटना मे थाना सिंघोडा द्वारा उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है एक बिन‍ा नंबर की स्कूटी सवार के पास से  10 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है । पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज सिंह पिता जीत बहादुर सिंह (33)  निबावल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताये जो पिट्ठू बैग व स्कूटी तलाशी लेने पर 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है । इस तरह से दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा पुलिस के द्वारा जप्त किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द