Mahasamund :- संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा इसका आयोजन 17 से 18 दिसंबर को एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग में आयोजित किया गया था। जिसके विजेता एवं दल को संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण रायपुर द्वारा संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 20 दिसंबर 2022 को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें पहले दिन 15 से 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों को शामिल किया गया।
प्रतिभागियों को बधाई
महासमुंद के प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। तात्कालिक भाषण, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, उड़ीसी नृत्य, गिटार वादन, तबला वादन और लोक गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 12 से 14 जनवरी 2023 में शामिल होंगे। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
संसद परिसर में सांसदों के लिए ‘विशेष मिलेट्स लंच’ का किया गया आयोजन
प्रतियोगिता के परिणाम
जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि अंकित भोई तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान, फुगड़ी बालिका द्वितीय स्थान गायत्री सिदार, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिथिलेश कुमार चंद्राकर, क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मुकेश वर्मा, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भैरव प्रसाद पाल, उड़ीसी नृत्य प्रथम स्थान पूजा नेताम, एकांकी नाटक (प्लास्टिक की गुड़िया) द्वितीय स्थान, गिटार वादन में प्रथम स्थान कुबेर साहू, तबला वादन में प्रथम स्थान शैलेष वेदव्यास को लोकगीत में प्रथम स्थान मिला।
खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि 21 दिसंबर को 40 वर्ष से अधिक के प्रतिभागियों को आयोजन में शामिल किया जाएगा। संभाग के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2023 को भाग लेंगे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित होने पर जिले के प्रतिभागी चयनित होने की संभावना हो सकेगी। आयोजन में प्रतिभागियों को शामिल कराने में अवनीश वाणी, गणेश कोसरे, हेमसागर कैवर्त्य, दिनेश साहू, संध्या साव, नारायण गभेल का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/