Mahasamund-जिला यूनियन की पंजीकृत उपविधि के अनुसार मंडल के लिए निर्वाचन होने वाले 11 सदस्यों इनमें सामान्य वर्ग से 06, अनुसूचित जाति वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से एक-एक तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से 03 मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।
जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जिसके लिए नामांकन पत्र 10 जून को प्रातः 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी संघ महासमुंद में प्रस्तुत कर सकते है।
सूरत हवाई अड्डे का 353 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है कायाकल्प
10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) एवं वैद्य नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 11 जून को होगा। 12 जून 2022 को नामांकन पत्रों की वापसी तथा चुनाव के अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। विशेष साधारण सम्मेलन में चुनाव एवं मतगणना रविवार 19 जून को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक वन रक्षक प्रशिक्षण शाला महासमुंद में होगा। रिक्त स्थानों का सहयोजन यदि हो तो 20 जून को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
21 जून को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों
के निर्वाचन की सूचना जारी होगा। जिसके लिए नामांकन 26 जून को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक,
नामांकन जांच दोपहर 12.10 बजे से 01.00 बजे तक एवं मतदान दोपहर 01.10 बजे से 02.00 बजे
तक कार्यालय प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज संघ महासमुंद में होगा।