Mahasamund:-राष्ट्रीय जैवलिन डे एवं जिला स्तर प्रतियोगिता संपन्न एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओलंपिक में भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा Niraj Chopda के सम्मान में 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला दिवस फॉरेस्ट ग्राउंड में मनाया गया व् जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाडियों ने भाग लिया। भाला फेंक प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम 18 वर्ष से कम 20 वर्ष से कम 23 वर्ष से कम और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । जिसमें 16 वर्ष से कम उम्र में वीरू कुशवाहा प्रथम, दीपेश दीवान द्वितीय रहे।
ड्रेस डिजाइन प्रतियोगिता बाम्बे टाइम्स फैशन शो वीक में पूर्वा के दो ड्रेस हुए सलेक्ट
मुंबई से अहमदाबाद के लिए आकाश एयर की पहली उड़ान
18 वर्ष से कम में कमलेश गीत लहरी प्रथम पूरणमल यादव द्वितीय 20 वर्ष से कम उम्र में रज्जू साहू प्रथम निहाल निषाद द्वितीय 23 वर्ष से कम उम्र में नंद कुमार दीवान प्रथम पुरुष वर्ग में अरुण कुमार प्रथम मुकेश ठाकुर द्वितीय रहे महिला वर्ग में भारती सोनवानी प्रथम ममता पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया कब तक रहेगा जानिए
जिला स्तरीय चयन ट्रायल में सबसे कम उम्र में 300 मीटर दौड़ में लक्ष्मीकांत सेन
प्रथम गजेंद्र ठाकुर द्वितीय, हरीश ठाकुर तृतीय 800 मीटर दौड़ में जितेन निषाद,
लंबी कूद में नोमेश चंद्राकर प्रथम मुकेश मुकेश धुव द्वितीय रहे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/