Home देश मुंबई से अहमदाबाद के लिए आकाश एयर की पहली उड़ान

मुंबई से अहमदाबाद के लिए आकाश एयर की पहली उड़ान

देश में अगले चार साल में हवाई यात्रियों की संख्या 40 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद

मुंबई से अहमदाबाद के लिए आकाश एयर की पहली उड़ान

Delhi:-नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने आज आकाश एयर की मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। एमओसीए सचिव राजीव बंसल के साथ दिल्ली से आकाश एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे  से रविवार, 7 अगस्त को सुबह 10.05 बजे रवाना हुई।

इस कार्यक्रम में एमओसीए में संयुक्त सचिव ऊषा पधी, आकाश एयर के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला, रेखा झुनझुनवाला और सीईओ और संस्थापक विनय दुबे, आकाश एयर की सह संस्थापक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू खत्री उपस्थित रहे।

खजुराहो-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

 मुंबई से अहमदाबाद के लिए आकाश एयर की पहली उड़ान

रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया कब तक रहेगा जानिए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा “पिछले आठ साल में भारत का नागर विमानन उद्योग पूरी तरह बदल गया है। उड़ान योजना के अंतर्गत, हमारे पास अब 425 रूट हैं जिन्हें 1,000 रूट तक बढ़ाने का लक्ष्य है। वहीं, अब 68 नए हवाई अड्डे हैं, जिन्हें बढ़ाकर 100 हवाई अड्डों तक ले जाना है।

अगले 4 साल में, हम भारत में नागर विमानन के जरिये हवाई यात्रियों की संख्या 40 करोड़ होने की उम्मीद कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं, जब रेल परिवहन और सड़क परिवहन के साथ नागर विमानन

भी भारत में परिवहन का एक नया आधार बन जाएगा।”

नागर विमानन राज्य मंत्री (जनरल) डॉ. वी के सिंह (सेवानिवृत्त) ने भी

आकाश एयर को शुभकामनाएं दी हैं। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

ने वीडियो संदेश ने वर्चुअल माध्यम से एक वीडियो संदेश भी शेयर किया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द