बलौदाबाजार-जिला में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में बढोत्तरी हो रही है। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार में डीएमएफ से 56 लाख रुपये से अधिक राशि का 2 यूनिट अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन की स्थापना के लिए स्वीकृत की है।
जिला के किड़नी रोग से प्रभावित मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। जिला हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा मई के पहले सप्ताह तक प्रारंभ करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने आज समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्यं करने के निर्देश दिए है।
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार में शुरू हुआ स्वयं का ऑक्सीजन प्लांट
उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना,पौनी पसारी,श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सुराजी गांव योजना,गौधन न्याय योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए।
उन्होंने कहा कि गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है। हमें इस हिसाब से भविष्य की योजना बनाकर समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा। उक्त बैठक में सभी जनपदों से ऑनलाइन माध्यम से सभी एसडीएम,सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण जुड़े हुए थे।
पिता ने अपनी बेटी की निर्ममता पूर्वक की हत्या,गिरफ्तार
सीईओ अनिल कुमार हुए सम्मानित
आज बैठक के दौरान रामायण मंडली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य एवं समन्वय के लिए जिला प्रशासन
की ओर से बलौदाबाजार सीईओ अनिल कुमार का सम्मान किया गया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने
उन्हें स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं दी।अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ
डॉ फरिहा आलम सिद्की,डीएफओ के आर बढई सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815