Home छत्तीसगढ़ पीएम आवास योजना के 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र का...

पीएम आवास योजना के 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

पालिका अध्यक्ष व  उपाध्यक्ष व पार्षदों की मौजूदगी बांटे प्रमाण पत्र.

पीएम आवास योजना के 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र बांटे

महासमुंद। पीएम आवास योजना के तहत 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र का वितरण पालिका अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व पार्षदों की मौजूदगी बांटे गए।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने मंगलवार को अध्यक्ष सभाकक्ष में पालिका क्षेत्र के सभी 30 वार्डों के पात्र 52 हितग्राहियों को भवन निर्माण के लिए अनुज्ञा प्रमाण पत्र (स्वीकृति पत्र) का वितरण किया गया। भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र मिलने से हितग्राही के चेहरे खिल उठे, तो वहीं इससे अब गरीबों का भी सपना पूरा हो सकेगा।

तीन करोड़ 97 लाख की लागत से बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच बनेगा पुल

पीएम आवास योजना के 52 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र बांटे

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 625 से अधिक भवन निर्माण हो चुका है। वही 93 से अधिक निर्माण कार्य प्रगति पर है। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा कि नगर विकास व गरीबों के आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही नगर में करोड़ों रुपए से नगर में विकास कार्य भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर नगर पालिका सभापति व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी

डी. एल. बर्मन, पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद पवन पटेल, पार्षद हफीज कुरैशी, मंगेश टांकसाले, राजेश नेताम

आवास योजना के लोकरंजन साहू, वाहन प्रभारी जितेंद्र महंती, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श,

सहित जनप्रतिनिधि व नगरवासी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द