अजित पुंज-बागबाहरा- देश में टीकाकरण की धीमी रफ्तार के विरोध में आम आदमी पार्टी खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगो के लिए टीकाकरण ( कोविड-19 वैक्सीनेसन ) शुरू किया है, शुरूआत में वैक्सीन की कम मात्रा के कारण सिर्फ अंत्योदय राशन कार्ड धारियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाया था पर यह सरकार की विफलता थी क्योंकि कोरोना किसी की गरीबी या अमीरी देखकर संक्रमित नहीं करता, इस मामले पर हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा आरक्षण पद्धति द्वारा टीकाकरण बंद किया गया।
टीकाकरण की धीमी रफ्तार
बिलासपुर हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुनः राशनकार्ड के आधार पर टीकाकरण शुरू किया गया है । हम आंकड़े की बात करें तो प्रदेश में लगभग 1करोड़ 30 लाख, 18 से 44 वर्ष के लोग है जिन्हें टीका लगाना है, पर राज्य सरकार को अभी तक 1 लाख 3 हजार के आसपास वैक्सीन आयी थी जिसमे 7 मई तक मात्र 42 हजार लोगो को पहला टीका लगाया गया है ।
बलौदाबाजर जिला के 111 गावों में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
MP में रेमडेसिविर की सप्लाई निरंतर जारी,अबतक 2 लाख से अधिक इंजेक्शन मिले
टीकाकरण की इतनी धीमी रफ्तार का मुख्य कारण पर्याप्त मात्रा में टीके का नहीं होना है जिसमे केंद्र और राज्य सरकार दोनों बराबर दोषी है जहाँ राज्य सरकार ने पर्याप्त वैक्सीन का ऑर्डर नहीं दिया है वहीं केंद्र ने बिना तैयारी के 1 मई से पूरे देश में वैक्सीनेसन शुरू कर दी जबकि केंद्र सरकार को पहले ही वैक्सीन के पूरे डोज की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी ।
युवा असमंजस व् दुविधा में है
केंद्र और राज्य सरकार के इस लापरवाही के कारण आज पूरे प्रदेश के युवा असमंजस में है दुविधा में है कि कब वैक्सीन मिलेगा, कहाँ वैक्सीन मिलेगा । ऐसे में प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार के साथ राजनीति न करते हुए उचित तालमेल के साथ काम कर प्रदेश के युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए ताकि जल्द ही सब को वैक्सीन लगाया जा सके और इस कोरोना महामारी से लोगो की जान बचायी जा सके । केंद्र और राज्य सरकार की इसी लापरवाही के खिलाफ वैक्सीन की माँग को लेकर आम आदमी पार्टी यूथ विंग पूरे प्रदेश में 09 मई रविवार को दोपहर 12 बजे से सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल विरोध प्रदर्शन करते हुए वैक्सीन की माँग की ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/