Mahasamund:-धीवर समाज महासमुन्द के भवन में पांच लाख रुपए की लागत से शेड का निर्माण कराया जाएगा। शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से समाज के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर रिक्त भूमि में शेड निर्माण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।
आज शुक्रवार को ढीमर समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय निवास पहुंच कर संसदीय सचिव को बताया कि महासमुन्द में धीवर समाज का भवन हैं, जहाँ रिक्त भूमि में शेड निर्माण की जरूरत है। शेड नहीं होने से बरसात व गर्मी के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने शेड निर्माण की मांग की। इस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने विधायक निधि से पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
राशि की घोषणा पर ढीमर समाज के अध्यक्ष डोमार धीवर, मंगलू राम धीवर, संतराम धीवर,
जगत राम धीवर, कन्हैया धीवर, नारद धीवर, खिलावन धीवर, गोपी धीवर, सुनील धीवर,
महेश कुमार धीवर, संतोष धीवर, सूरज धीवर आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है।