Home छत्तीसगढ़ धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभांरभ संसदीय सचिव ने

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभांरभ संसदीय सचिव ने

तुमगांव क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर मिल सकेंगी दवाएं People of Tumgaon area will be able to get medicines at cheaper rates

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभांरभ संसदीय सचिव ने

महासमुंद। तुमगांव Tumgaon सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभांरभ किया। इससे तुमगांव क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेंगी। गुरूवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभांरभ किया गया।

हैदराबाद के भोईगुड़ा में गोदाम में लगी आग से बिहार के 11 मजदूरों की हुई मौत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर  विशेष अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, गजेंद्र साहू, महेश्वरी धीवर, सरस्वती मूर्ति, केके साहू, गौतम सिन्हा, शैलेंद्र सेन, ओमप्रकाश यादव, दिलीप चंद्राकर, गंगाप्रसाद निषाद, हर्ष शर्मा, सलीम भाठी, विजय बांधे, धर्मेंद्र यादव, नीरा साहू, अन्नपूर्णा निर्मलकर, उमादेवी नायक, थानूराम साहू मौजूद थे।

हिमांशु कृष्ण भारद्वाज :-मोक्ष की ओर ले जाने की विद्या है भागवत

धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का किया शुभांरभ संसदीय सचिव ने

बच्चों की सही सुरक्षा, पोषण व संस्कार देना प्रत्येक पालक का धर्म-लक्ष्मण पटेल

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा है कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में  धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया है। यहां जेनेरिक दवाइयां 50 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी। उन्होंने भूपेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यहां सस्ती दर के साथ ही गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। इसका लाभ उठाने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में बीएमओ डा कसार, नगरपंचायत के सीएमओ क्षीरसागर नायक, खुलेश साहू, उदेयराम साहू, केआर ठाकुर, परउराम साहू, गैंदराम यादव, दादूराम नायक, फत्ते निर्मलकर, प्रकाश नारायण तिवारी आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द