Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी मे धांधली,सोसायटी की हो जांच सांसद चुन्नीलाल साहू

धान खरीदी मे धांधली,सोसायटी की हो जांच सांसद चुन्नीलाल साहू

अतिरिक्त तौल कर लाखों रुपये का कालाबाजारी समिति प्रबंधक ,कम्प्यूटर आपरेटर व तौल प्रभारी द्वारा मिलीभगत कर किया गया है Millions of rupees have been black-marketed by weighing extra paddy

दूरस्थ अंचलों मे चिकित्सा सुविधाओं व् शिक्षा व्यवस्था की है दुर्दशा-सांसद चुन्नीलाल
sansd-chunnilaal

महासमुंद-सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि, झारा(बागबाहरा) धान खरीदी केंद्र में भाजपा किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा 31जनवरी को सभी समिति मे धान खरीदी की समय सीमा को बढाने व अन्य किसान हितों को लेकर क्षेत्र के सभी सोसायटी मे औचक निरीक्षण के दौरान समिति में धान बेच रहे किसानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं से शिकायत किया कि यहाँ पर सभी किसानों के धान तौल मे प्रति कट्टा 2 से 3 किलो अतिरिक्त धान दबाव पूर्वक तौला जा रहा है।जिससे किसानों को काफी आर्थिक छति हो रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों व समिति के कर्मचारियों की उपस्थिति मे स्टेक मे रखे 4/5कट्टा धान को तौला गया तो सभी कट्टा मे 2 से 3 किलो अतिरिक्त धान तौल होना पाया गया।

धान उपार्जन केंद्र व् संग्रहण केंद्र का किया औचक निरीक्षण खाद्य संचालक ने

धान खरीदी मे धांधली,सोसायटी की हो जांच सांसद चुन्नीलाल साहू
file photo

महाकाल मंदिर परिसर, उज्जैन शीघ्र ही अति-आकर्षक स्वरूप करेगा ग्रहण-CM चौहान

सांसद साहू ने बताया कि झारा समिति मे कुल 843 पंजीकृत किसानो के1156 हेक्टेयर कृषि भूमि से 43000क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य है जिसमें से 40600 क्विंटल अर्थात 16240 कट्टा धान अब तक खरीदा जा चुका है।प्रति कट्टा 3 किलो के मान से लगभग 500 क्विंटल(12,50,000रुपये) धान किसानों से अतिरिक्त तौल कर लाखों रुपये का कालाबाजारी समिति प्रबंधक ,कम्प्यूटर आपरेटर व तौल प्रभारी द्वारा मिलीभगत कर किया गया है।

किसान विनोद त्रिवेदी, बालाराम साहू,धनेश्वर साहू,नरेन्द्र कुमार साहू, सृजन त्रिवेदी ,ब्रिजबिहारी,लोचन लोकेश साहू ग्राम कोल्दा ,रमाकांत साहू ग्राम पाली तथा हुकूमचंद निषाद,रुपसिंग दिवान ग्राम झारा धान विक्रय हेतु उपस्थित थे और इनके शिकायत पर धान को तौला गया।किसानों का यह भी शिकायत है कि टोकन काटने व धान ग्रेडिंग के लिए भी मोटी रकम की वसूली किया जाता है।विरोध करने पर धान को लाल पिला बताकर वापस कर किसानों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान किया जाता है।

सांसद साहू ने इस कालाबाजारी एवं भ्रष्टाचार की जांच त्वरित करवाने व दोषियों पर कडी से कार्यवाही करने की बात कलेक्टर से कही है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द