Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ करने के लिए अलका के नेतृत्व...

धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ करने के लिए अलका के नेतृत्व में होगा आगाज

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 गांजर से चलेगा हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्ट कार्ड भेजना

image-alka chndraker

महासमुंद-धान खरीदी नवंबर माह से प्रारंभ करने हेतु प्रदेशभर से मांग उठ रही है किसान संगठन सहित भारतीय जनता पार्टी एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टी इसके लिए प्रयासरत हैं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा के अलका चंद्राकर के नेतृत्व में उनके साथियों द्वारा किसानों से मुलाकात कर नवंबर माह से धान खरीदी प्रारंभ करने के लिए लिखे गए आग्रह पत्र में किसानों द्वारा हस्ताक्षर करा कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा

विगत दिनों जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर ने किसानों के बीच खेत में जाकर फसल कटाई कर रहे किसानों एवं मजदूरों से बातचीत भी की थी तब किसानों ने भी धान रखने को लेकर होने वाली समस्या से अवगत कराया था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को किसान भाई बहनों के हस्ताक्षर आग्रह पत्र भेजा जाएगा हमने विगत वर्ष हुए समस्या और इस वर्ष होने वाली समस्या को देखते हुए 8 बिंदुओं के आधार पर यह मांग कर रहे हैं निश्चित तौर पर हम सबकी मांगे जायज है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र हैं किसान हित को देखते हुए जो 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ करने का निर्णय लिए हैं उसे नवंबर नवंबर माह से प्रारंभ करने के लिए आदेशित करेगे.

राजमाता सिंधिया की स्मृति में प्रधानमंत्री ने जारी किया 100 रु. का सिक्का

dhan-kharidi
फ़ाइल् फोटो

वित्त मंत्री ने की 73 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

आग्रह पत्र के प्रमुख पूर्व सभी सत्र में धान की खरीदी नवंबर माह के प्रथम या मध्य में प्रारंभ की जाती रही है इस वर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से फसल कटाई चालू हो चुकी है फसल काटने के बाद किसानों के पास फसल को रखने के लिए व्यवस्था वर्तमान समय में नहीं है.चालू वर्ष में लगातार बेमौसम बरसात हो रहा है जिससे फसल खराब होने की आशंका है

होम आइसोलेशन में डेली फाॅलोअप जरूरी, Whatsappपर मिल रहा छुट्टी का सर्टिफिकेट-

पिछले वर्ष प्रतिदिन धान खरीदी की लिमिट तय कर देने से किसानों को बहुत समस्या हो रही थी.धान खरीदी डाटा कंप्यूटरीकृत होने से सर्वर डाउन की समस्या आए दिन होते रहता है. पूर्व वर्ष में रखी गई खरीदी सीमा को दूर करें क्योंकि बीते वर्ष लगातार किसानों के द्वारा चक्का जाम किया गया तब जाकर शासन द्वारा खरीदी समय सीमा बढ़ाया गया था . बीते वर्ष बारदाने की कमी के चलते हैं किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था यह समस्या फिर उत्पन्न ना हो किसके लिए बरदाने की आपूर्ति सुनिश्चित हो.

90 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दिया पटखनी कोविड हॉस्पिटल से मिला स्वास्थ्य लाभ

 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com