बेमौसम बारिश से भण्डारित धान की बचाव में विफल 8 फड़ प्रभारियों को नोटिस

बेमौसम बारिश से भण्डारित धान की बचाव में विफल 8 फड़ प्रभारियों को नोटिस
Tokn foto

बलौदाबाजार- खरीदी केन्द्रों पर भण्डारित धान की बेमौसम बारिश से सुरक्षित रखने में विफल 8 फड़ प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। उप पंजीयक सहकारिता ने समितियों के संचालक मण्डल को कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा हैं। प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी सहकारी समिति के कर्मचारी होने के कारण इन पर कार्रवाई का अधिकार समिति के संचालक मण्डल को है।

उप पंजीयक ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र कटगी एवं सेल के प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी सहित अमेरा, छेरकापुर, कोसमंदा, कोसमंदी, भवानीपुर एवं निपनिया के फड़ प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर नौकरी से बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जा सकती है।

उप पंजीयक ने धान खरीदी से जुड़ी एक अन्य जानकारी में बताया कि जिले की 12 उपार्जन केन्द्रों पर आज धान की खरीदी नहीं हो पाई । इनमें बलौदाबाजार शाखा के अंतर्गत 9 उपार्जन केन्द्र शामिल हैं। इन नौ केन्द्रों में रिसदा, खम्हरिया, सेमराडीह, भरसेला, करमदा,सकरी, लटुवा, लाहोद और बिटकुली में खरीदी नहीं हो पाई है। इन नौ केन्द्रों में आज 305 किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन इश्यू कराये थे। इन्हे आगामी दिनों में खरीदी के लिए प्रावधान करने हेतु पत्र लिखा गया है।

ऑगनवाडी कार्यकर्ता नाज़िरा खान ”कोविड विमन वारियर” सम्मान से होगी सम्मानित

एपेक्स बैंक अध्यक्ष ने की धान खरीदी की समीक्षा

बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (एपेक्स बैंक) के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने जिला मुख्यालस स्थित नोडल बैंक कार्यालय में सहकारी बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर धान खरीदी और गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक शकुन्तला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, बैंक के सीईओ एस.के.जोशी एवं अतिरिक्त सीईओ एस.पी.चन्द्राकर भी उपस्थित थे।

400 करोड़ की सम्मान निधि राशि एक क्लिक में ट्रांसफर करेगे CM चौहान

अध्यक्ष चन्द्राकर ने बैठक में शाखा वार धान खरीदी एवं गोधन न्याय की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीईओ ने बताया कि 28 तारीख तक जिले में कुल पंजीकृत किसान 165289 में से धान बेचने वाले किसानों की संख्या 159884 है जो कि 96.73 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि इस तिथि तक धान की खरीदी 6 लाख 58 हजार

मीटरिक टन हुआ है। उन्होंने बैंक वसूली सहित अन्य जानकारी भी ली।

वन अधिकार पट्टाधारी किसानों का धान नहीं खरीदने से सांसद साहू ने जताई नाराजगी

संसदीय सचिव साहू ने कहा कि किसानों की उन्नति में

सहकारी बैंक की प्रमुख भूमिका है। किसान इसे अपना बैंक

समझते हैं। धान खरीदी के सफलता पूर्वक संचालन पर उन्होंने

सहकारी बैंक कर्मियों एवं समिति प्रबंधकों को बधाई दी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices