Home खास खबर धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :-जागेश्वर जुगनू...

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :-जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर

रबी फसल धान बोने पर गुमराह न करे राज्य सरकार-जुगनू

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :- जुगनू चन्द्राकर

महासमुंद:-प्रदेश की साय सरकार धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाय व राजीव गांधी किसान न्याय योजना का बकाया एक क़िस्त प्रदेश के किसानों को मिलना चाहिए। उक्त बाते पिथौरा सांकरा क्षेत्र के किसानों का गौरिया में किसान बइठका के आयोजन के दौरान जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता जागेश्वर चन्द्राकर ने कही है ।

पिथौरा सांकरा क्षेत्र के किसानों का गौरिया में किसान बइठका का आयोजन किया गया जिसमें महासमुंद जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर तथा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, पवन चन्द्राकर, प्रवीण चन्द्राकर एवं पंकज चन्द्राकर की विशेष उपस्थित एवं अजय साहू किसान गौरिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।

किसानों मे नाराजगी

बैठक में राज्य सरकार की कलेक्टरों के माध्यम से रबी फसल में धान बोने को लेकर गुमराह करने वाली आदेश के विरोध में खासी नाराजगी किसानों के बीच मे बना हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी पंद्रह दिन देरी के साथ 14 नवम्बर से शुरू हुई है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी को किसानों के देने भाजपा सरकार की नियत में खोट दिखाई दे रही है।

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :- जुगनू चन्द्राकर

धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित किया जाए :- जुगनू चन्द्राकर

किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नियत किसान हितैषी दिखाई नहीं दे रही है । वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी 14 नवम्बर से शुरू हो गई है जो 31 जनवरी तक जारी रहेगी लेकिन इस बीच 15 दिन देरी हुई है जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में असुविधा होगी और दो व तीन टोकन में बेचने का दबाव भी रहेगा इसलिए टोकन की संख्या और खरीदी की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य राज्य सरकार की 3100 रुपये और केन्द्र सरकार की बढ़ी हुई कीमत 117 रुपये जोड़कर 3217 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और एकमुश्त भुगतान होगी यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।

बकाया एक क़िस्त का भी हो भुगतान

पिछले सरकार की कैबिनेट में पारित राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बकाया एक क़िस्त को किसानों को दिया जाना चाहिए। बैठक में सात सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें कहा है कि रबी फसल धान बोनी पर प्रतिबंध हटाया जाए, रबी फसल धान न बोने वाले किसानों को बीस हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दिया जाए। सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी लागू किया जाए। जोंक नदी परियोजना चालू किया जाए। सिकासार जलाशय से महासमुंद क्षेत्र में सिंचाई सुनिश्चित किया जाए।

ये रहे मौजूद

बैठक में सांकरा, बसना, पिथौरा, सरायपाली क्षेत्र से सुरेश रेवता , कलेक्शन पटेल, नरोत्तम साहू, टिकेश्वर प्रधान, ब्रजेश, मोतीलाल भोई, मुरलीधर, मदन प्रधान, महेंद्र बांक, राजेश पटेल, परमजीत सिंह, हरिशंकर नायक, मेघनाथ पटेल, सुमेन पटेल, प्रशांत प्रधान, उत्तर कुमार प्रधान, जगुनलाल नागेश,मिथलेश सहित गौरिया, सांकरा, खम्हारी, साजपाली, दुमरपाली, सहूदीपा, बामरादिह, लारिपुर, कोडाडिपा, बिछिया, बड़े लोरम, छतामोहा, बिजेपुर, बगारदारहा, नानकसागर, मतिदारहा, रिखादादार, लमकसा, जमहर, भगत देवरी, सपोस,रेमडा, बेल्डीह, कुरमा डीह, पडकीपाली, सलडीह, सल्हेतराई, लिमगॉव, नारायणपुर, लाटा दादर,श्रीराम पुर, जादामुडा, भतकुंडा, लीलेसर, सिंगारपुर, ढाबखार, देवलगढ़, पिपरौद, बरगॉव, राजपुर, टुडुमचुवा, भिखापली,मोहगांव, गोपालपुर से हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़