दिल्ली-जनजातीय कार्य मंत्रालय अपनी स्वायत्त संस्था नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स के माध्यम से देश के 17 राज्यों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में शिक्षकों के रिक्त 3,479 पदों को भरेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख से प्रारंभ होगी। इससे ईएमआरएस में गुणवत्ता सम्पन्न मानव संसाधन तैनात किया जा सकेगा और शैक्षिक मानकों में सुधार होगा। प्राचार्य, उप-प्राचार्य पीजीटी तथा टीजीटी के चार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीयकृत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। उसके बाद संबंधित राज्यों द्वारा साक्षात्कार (टीजीटी को छोड़कर) लिया जाएगा। नीचे दी गई राज्य विशेष रिक्तता के आधार पर राज्यवार भर्ती की जाएगी।
मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के 168 पदों पर होगी सीधी भर्ती
राज्य/केंद्र शासित क्षेत्र प्राचार्य उप-प्राचार्य- पोस्ट ग्रेज्युएट टीचर- ट्रैंड ग्रेज्युएट टीचर- कुल रिक्त स्थिति इस प्रकार है-1 आन्ध्र प्रदेश-14-6-0-97-117 2 छत्तीसगढ़-37-19-135-323-514 3 गुजरात-17-2-24-118-161 4 हिमाचल प्रदेश-1-0-6-1-8 5 झारखण्ड 8-8-132-60-208 6 जम्मू और कश्मीर-2-0-0-12 -4 7 मध्य प्रदेश-32-32-625-590-1279 8 महाराष्ट्र-16-8-28-164-216 9 मणिपुर-0-2-8-30-40-10 मिजोरम-0 -2-5 10 11 ओडिशा-15-11-12-106-144 12 राजस्थान-16-11-102-187-316-13 सिक्किम 2-2-17-23-44 14 तेलंगाना 11 6 77 168 262 15 त्रिपुरा 1 3 36 18 58 16 उत्तर प्रदेश 2 2 37 38 79 17 उत्तराखण्ड 1 1 3 4 9 कुल-175-116-1244-1944-3479
गाईडलाईन कोरोना वायरस सम्बन्धी राज्य शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी
भर्ती प्रक्रिया संबंधित राज्यों के साथ संयुक्त रूप से प्रारंभ की गई है ताकि पहले से कार्यरत स्कूलों और इस वर्ष से काम करने वाले स्कूलों में स्पष्ट रिक्तियों के लिए शिक्षकों की मांग पूरी की जाए। रिक्तियों की गणना वर्तमान में नियमित तथा तदर्थ/संविदा स्टाफ द्वारा भरे गए पदों को छोड़कर की गई है। वर्तमान तदर्थ/संविदा स्टाफ के लिए तौर तरीके विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करके बाद में तय किए जाएंगे।
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के पदक विजेता खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती
आवेदन प्राप्त करने के लिए पोटर्ल 01.04.2021 से 30.04.2021 तक खुला रहेगा। परीक्षा जून के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। पोटर्ल के ब्यौरे तथा अंतिम तिथियों के लिए recruitment.https://nta.ac.in and https://tribal.nic.in देखें । ईएमआरएस योजना देश के जनजातीय क्षेत्रों में जनजातीय विद्यार्थियों को गुणवत्ता सम्पन्न शिक्षा प्रदान करने का जनजातीय कार्य मंत्रालय का अग्रणी कार्यक्रम है। यह योजना 1998 में प्रारंभ हुई और वर्ष 2018-19 में इसमें व्यापक परिवर्तन किए गए ताकि 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी के प्रत्येक ब्लॉक तक भौगोलिक दृष्टि से स्कूलों की पहुंच में सुधार किया जा सके।
193 रूपए मजदूरी मिलेगी मनरेगा के श्रमिकों को 1 अप्रैल से प्रतिदिन
परिवर्तित योजना के अंतर्गत वर्तमान 288 स्कूलों के अतिरिक्त 452 नए स्कूल खोले जाएंगे और इस तरह आने वाले वर्षों में स्कूलों की कुल संख्या 740 हो जाएगी। इनमें से एक सौ स्कूल खोलने के लिए राज्यों के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है और वहां शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। ईएमआरएस दूर-दराज के जनजातीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में जनजातीय बच्चों को आकर्षित करने वाला उत्कृष्टा का द्वीप बन गया है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/