Home छत्तीसगढ़ महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई धरसीवा...

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई धरसीवा विधायक

आम जनता से सहमति लेकर हस्ताक्षर करवाया गया

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई धरसीवा विधायक

एमके शुक्ला-रायपुर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के द्वारा प्रभारी नियुक्त कर थाली बजाकर एवं हस्ताक्षर अभियान के द्वारा केंद्र में बैठे मोदी सरकार के खिलाफ डीजल पेट्रोल गैस एवं अन्य खाद्य सामग्री के महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया गया । इसके साथ ही आम जनता से सहमति लेकर हस्ताक्षर करवाया गया मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई कम करने हेतु नारेबाजी करते हुए अवगत कराया गया एवं आम जनता से इस महंगाई के बारे में पूछा गया कि महंगाई कम होनी चाहिए कि नहीं सब ने महंगाई कम होने की सहमति जताई एवं हस्ताक्षर किए।

श्रीसैलम में रहस्‍यमयी वस्‍तु आसमान में दिखाई देने पर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई धरसीवा विधायक

इस प्रदर्शन पर प्रमुख रूप से विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती नगर पंचायत अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पप्पू राजेंद्र बंजारे जिला पंचायत सदस्य हरि शंकर निषाद जनपद उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा जोन प्रभारी जयंत साहू सेक्टर प्रभारी राजू सायतोड़े रामकुमार वर्मा तुकाराम साहू उपाध्यक्ष अनिल बघेल रंजीत गायकवाड़ आशीष वर्मा नीलू परगनिहा सुरेश पांडे भीखू वर्मा गिरवर वर्मा पवन निषाद जनपद सदस्य नीतू साहू बुधराम धीवर चोवा राम साहू गुरुदेव मैरसा साहिल खान मौजूद थे ।

रुका हुआ वेतन निकालने पर पार्टी के लिए राशि मांगने वाला सहायक ग्रेड 3 निलंबित

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई धरसीवा विधायक

इनके अलावा पार्षद राजू कोसले गोलू भतरिया सुरेश साहू प्रदीप शर्मा हमिद रजा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल भारती छगन वर्मा अजय कुर्रे पुनीत धीवर भगवानी डेहरिया प्रभु निषाद रवि साहू मधु वर्मा लक्ष्मी साहू संदीप नेताम लेखू वर्मा दीपक वर्मा मनोज सायतोड़े सालिक निषाद कलानाथ गायकवाड रोशन पुरी गोस्वामी अरविंद गजेंद्र भागवत लहरी इंदर साहू खेम देवांगन देव साहू बबलू खान धनु गोस्वामी तारकेश्वर वर्मा नासिर खान मोहन साहू नारद साहू भावेश बघेल सुदामा रवि लहरी मैसेज वर्मा सभी सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/