महासमुंद- राजस्व व पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए ग्राम खरोरा के पास 90 एकड़ जमीन का सीमांकन है। निर्माण के लिए 12 खसरा नंबरों को चिन्हांकित किया गया है। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने मौके पर उपस्थित होकर कार्य का जायजा लिया।
संसदीय सचिव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए औपचारिकता पूरी करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरसंभव प्रयास कर रही है। आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो सकेगा। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने संसदीय सचिव को बताया कि सीमांकन का कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ था।
गौरतलब है कि यहां 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कालेज का निर्माण होना है। मेडिकल कालेज के लिए पहली किश्त भी जारी होने के साथ ही सेटअप व विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए हास्पिटल का निर्धारण भी हो गया है। वहीं प्रदेश सरकार ने नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में सौ करोड़ का प्रावधान रखा है।
रायपुर मेडिकल कॉलेज में लैब तकनीशियन-सहायक व् फॉर्मासिस्ट की चयन सूची जारी
घर पर रहकरईद-उल-जुहा मनाने की अपील,कोरोना संक्रमण को देखते हुए
संसदीय सचिव ने कहा कि मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं और शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। एनएमसी के नार्म्स को भी पूरा कर लिया गया है। बीते चार जून को नेशनल मेडिकल कमीशन नईदिल्ली के सचिव को नार्म्स के हिसाब से बेडों की पर्याप्त संख्या के साथ ही जीएसटी राशि जमा कराकर इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से भेजी गई है। जिसके अनुसार यहां 333 बेड उपलब्ध है।
125 दिनों में सबसे कम कोरोना मरीज मिले,अब तक 41.18 करोड़ लोगो को लगा डोज
जिसमें जनरल मेडिसीन में 80 बेड, जनरल सर्जरी में 78 बेड,
गायकोलाजी में 46 बेड, पीडियाट्रिक्स में 24 बेड,
आर्थाेपेडिक्स में 25 बेड, आप्थमोलाजी, ईएनटी, टीबी चेस्ट, स्कीन व
साइकेट्री में 10 बेड तथा इमरजेंसी मेडिसीन में 30 बेड की
उपलब्धता होने की जानकारी बताई गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/