Home छत्तीसगढ़ सोरिद-कौंदकेरा मार्ग डामरीकरण किए जाने को लेकर ग्रामीण संसदीय सचिव से मिले

सोरिद-कौंदकेरा मार्ग डामरीकरण किए जाने को लेकर ग्रामीण संसदीय सचिव से मिले

संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का दिया आश्वासन

सोरिद-कौंदकेरा मार्ग डामरीकरण किए जाने को लेकर ग्रामीण संसदीय सचिव से मिले

Mahasamund:- ग्राम सोरिद के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर सोरिद-कौंदकेरा पहुंच मार्ग में डामरीकरण कराए जाने की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को जनपद सदस्य आरीन भागीरथी चंद्राकर के नेतृत्व में प्रह्लाद ध्रुव, भोलेनाथ गंधर्व, नरेश ध्रुव, सियाराम विश्वकर्मा सहित दुर्गेश चंद्राकर, प्रीतम यादव, चुन्नीलाल ध्रुव, फगवा राम ध्रुव, सुखदेव नेताम, दुष्यंत चंद्राकर ने  संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि सोरिद-कौंदकेरा मार्ग में डामरीकरण कराए जाने की जरूरत है।

 संसदीय सचिव यादव ने दी मरार समाज को सामुदायिक भवन की सौगात

सोरिद-कौंदकेरा मार्ग डामरीकरण किए जाने को लेकर ग्रामीण संसदीय सचिव से मिले

जंगल में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस का छापा, 08 जुआड़ी पकड़ाए

सोरिद से कौंदकेरा के बीच करीब ढाई किमी की दूरी है। इस मार्ग से ग्रामीणों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। लेकिन मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि बरसात के सीजन में इस रास्ते से गुजरना मुश्किल होता है।

दूसरे सीजन में भले से जैसे-तैसे आवाजाही होती है। खासकर स्कूली बच्चों को

बरसात के दिनों में आवाजाही में काफी असुविधा होती है। उन्होंने सोरिद से कौंदकेरा

पहुंच मार्ग का अतिशीघ्र डामरीकरण कराए जाने की मांग की।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द