Home छत्तीसगढ़ प्राकृतिक आपदाओं व बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया...

प्राकृतिक आपदाओं व बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

तालाब या डैम में फंसे लोगों को निकालने का अभ्यास किया गया

प्राकृतिक आपदाओं व बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

Mahasamund:- एनडीआरएफ के राष्ट्रीय सलाहकार के निर्देशन तथा छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जैसे बाढ़ से निपटने के लिए मॉक एक्सरसाईज का आयोजन किया जाता है।

आज वन चेतना केन्द्र कुहरी कोडार में राज्य एवं ज़िला स्तर बचाव प्रशिक्षण संपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। तालाब या डैम में फंसे लोगों को निकालने का अभ्यास किया गया।

इस दौरान बताया गया कि यदि नदी, तालाब, बाढ़ पानी कि स्थिति बन जाए तो उस समय क्या जरूरी उपाय करना चाहिए। मॉक एक्सरसाईज ज़िला प्रशासन और होम गार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई। डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, होमगार्ड कमांडेंटअनुज एक्का, होमगार्ड जवान, डॉ.छत्रपाल चंद्राकर सहित तहसीलदार प्रेमू साहू , नायब तहसीलदार आदि टीम का हिस्सा बने।

बैंक धोखाधड़ी मामले में फेयरडील सप्‍लाई लिमिटेड के निदेशकों की 108 करोड़ की सम्‍पत्ति कुर्क

प्राकृतिक आपदाओं व बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

नगर सेना ने किया मॉकड्रिल, बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदाओं  से बचाव की अपनी तैयारी का लिया ज़ायज़ा

इस मौके पर पीड़ितों के बचाव का अभ्यास किया गया। पीड़ितों को एकदम स्थानीय अस्पताल में भेजना तथा बांध प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को सूचित करना, जिला प्रशासन की ओर से अगली कार्रवाई के लिए एनडीआरएफ को बुलाना आदि मॉक ड्रिल का हिस्सा रहे । मॉक एक्सरसाइज में 5 साईट सिचुएशन का अभ्यास किया गया।

टीम ने इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन की शुरुआत स्वयं से शुरू करनी होगी तथा जन-जन को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना होगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द