Home छत्तीसगढ़ दंतैल ने फिर एक वृद्ध को मौत के घाट उतारा,अबतक 23 लोगो...

दंतैल ने फिर एक वृद्ध को मौत के घाट उतारा,अबतक 23 लोगो की हुई मौत

महासमुंद जिला में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात

हाथी-मानव संघर्ष को कम करने असम में इस योजना को दोहराया है-जानिए
fail foto

अजित पुंज-बागबाहरा- महासमुन्द जिला में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा। ताजा मामला बागबाहरा परिक्षेत्र के आमकोनी जंगल के बोडराबांधा बीट के अंतर्गत ग्राम कुरुभाटा का है। जंहा जंगल टंगिया लेकर गए एक वृद्ध को दंतैल ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।

धरमपुर में दंतैल ने एक महिला को मार डाला,पति व् भांजी ने भाग कर अपनी जान बचाई

इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो ये हाथी अपने झुंड से अलग होकर छुरा रेंज से भटकता हुआ आया है। वन विभाग ने यह भी कहा है कि दंतैल पर नज़र रखे हुए है और उसे खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों की बैठक लेकर ग्रामीणों को जंगल मे न जाने की हिदायत दी है।

मुझे आप पर गर्व है CM चौहान ने कहा भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक को

दंतैल ने फिर एक वृद्ध को मौत के घाट उतारा,अबतक 23 लोगो की हुई मौत

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला द्वारा स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों की ली क्लास

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिंदु उर्फ दीनदयाल साहू (72) पिता साधुराम साहू समीपस्थ

ग्राम बिजेपाल गया हुआ था,तभी कुरुभाठा नदिया खंड राम कछार के पास हाथी ने कुचल दिया।

हाथी के कुचलने से बुजर्ग का एक हाथ और पैर धड़ से अलग हो गया।

विदित रहे कि हाथियों ने जिला में अब तक 23 लोगो की मौत के घात उतार डाला है।