Home क्राइम शादी में नाचने की बात को लेकर एक की हत्या,तीन में से...

शादी में नाचने की बात को लेकर एक की हत्या,तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार

तीसरा आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

शादी में नाचने की बात को लेकर के दौरान एक हत्या,तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद- सरायपाली थानान्तर्गत ग्राम छीबर्रा में शादी में नाचने की बात को लेकर के दौरान दो गुटों में लड़ाई झगड़ा होने पर 03 लोगों के द्वारा एक व्यक्ति को लकड़ी के डंडा,बेट, लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी.इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही इक आरोपी फरार हो गया है.थाना में अपराध क्रमांक 177 / 22 धारा 302,34 भादवि कायम कर व आरोपियों के पास से एक लकड़ी और लोहे का रॉड जप्त कर विवेचना में लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को ग्राम लमकेनी से छीबर्रा बरात आया हुआ था जिसमें ग्राम छीबर्रा में कार्यक्रम दौरान सभी लोग नाच गा रहे थे उसी दौरान शादी में नाचने के लिए आपसी विवाद लड़ाई झगड़ा,मारपीट होने की जानाकरी थाना प्रभारी आशीष वासनिक को सूचना मिली.

पति पत्नी में मुर्गा व शराब को लेकर हुआ विवाद,पत्नी की हत्या कर पति गया जेल

शादी में नाचने की बात को लेकर के दौरान एक हत्या,तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार

शादी के एक दिन बाद दुल्हन का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात,पुलिस जुटी जांच में

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी,हमराह स्टाफ ग्राम छीबर्रा पहुंचे जहां 03 व्यक्तियों द्वारा लकड़ी के डंडा बेड लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए प्राणघातक हमला कर राजकुमार सिदार की हत्या कर दिये थे. थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में ही छिपे आरोपियो (1) हरीश प्रधान पिता कैलाश प्रधान( 34) (2) जितेंद्र प्रधान पिता मकुम प्रधान (26) निवासी छीबर्रा से अपराध कबूल किया वही तीसरा आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू

एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक ,

अनिल पालेश्वर,जयंत बारिक सुखलाल भोई,अनिल मांझी, मोहन साहू, मानवेंद्र ढिढी ,

योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े का योगदान रहा.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द