महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-22 नवम्बर रविवार को जिला में 54 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 54 है।
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,5872 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 19 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4926, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 84 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।
मछली पालन को छत्तीसगढ़ में खेती का दर्जा देने की होगी पहल-मुख्यमंत्री
महासमुन्द 04 बागबाहरा 04 पिथौरा 21 बसना 09 सरायपाली 16 है । इस तरह से आज जिले कुल 54 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।
कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं इस समय सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक
बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 73 नए मरीज़, 71 की छुट्टी
आज रविवार को बलौदाबाजार जिला में 73 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है । स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड से 12,भाटापारा से 12,बिलाईगढ़ से 30 कसडोल से 03,पलारी से 09 व सिमगा विकासखण्ड से 07 मरीज मिले है ।
सिवनी में आए भूकंप के झटकों के संदर्भ में सजग रहे जिला प्रशासन-CM चौहान
अब तक जिले में 6603 कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है,आज 71 मरीज की छुट्टी हुई है । अब तक जिले में 5917 मरीज स्वस्थ हो चुके है । कुल एक्टिव केस की संख्या 582 है ।कोरोना से जिले में अब तक 104 मरीज की मौत हो चुकी है ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com