महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-07 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 68 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 3086 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 25 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2218 आज हुये मृत्यू की संख्या 01 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 44 है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर हुई-
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 29 बागबाहरा 05 पिथौरा 07 बसना 12 सरायपाली 15 है इस तरह से आज जिले कुल 68 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 277 ट्रू-नाॅट 38 रैपिड एंटीजेन 483 कुल टेस्ट 798 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 68 रही.
covid-19 मामले में अपेक्षित सहयोग नही मिलने से संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं बढ़ी
स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है. शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 05 कुल भर्ती मरीजों की संख्या123 रिक्त बेड की संख्या 117 है जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00रिक्त बेड की संख्या 206 है जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 24 है रिक्त बेड की संख्या 04 है.
जिले में कोरोना के 31 नये मरीज़ों की पहचान
बलौदाबाजार:जिले में कोरोना के 31 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 97 लोगों को इलाज़ के बाद आज छुट्टी दे दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज जिले में कोरोना के 766 नमूनों की जांच की गई। इसमें एंटीजन जांच के 490 नमूने, आरटीपीसीआर जांच 235 नमूनेऔर ट्रू नॉट के 41 मामले शामिल हैं। इनमें 31नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
मत्स्य पालन के लिए प्रकाशित भ्रामक समाचारों से सावधान रहें
उन्होंने ब्लॉकवार जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार से 10, भाटापारा से 5,बिलाईगढ़ से 10, कसडोल से 4, पलारी एवं सिमगा से 1-1 मामले शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3 हज़ार 823 तक पहुंच गई है। इसमें 2 हज़ार 385 का इलाज़ हो चुका है और 1 हज़ार 393 का इलाज़ चल रहा है.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com