महासमुंद-छग स्टेट पाॅवर कम्पनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर से मुलाकात कर नियमितिकरण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव ने नियमितीकरण के लिए शासन का ध्यान आकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
छग स्टेट पाॅवर कम्पनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों में हरीश कुमार पटेल, विनोद पात्रे, परमेश्वर गायकवाड़, जनक राम श्याम, दिनेश कुमार ध्रुव, विकास कुमार, मनोज कुमार नेताम, सूरज मांडले आदि ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत सेवा आपातकालीन सेवा होने के कारण कंपनी प्रबंधन द्वारा आठ हजार मासिक वेतन के साथ काम लिया जा रहा है। बिजली विभाग में नियमित कर्मचारियों की कमी होने के कारण संविदा कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। बावजूद इसके खाली पदों पर संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं की जा रही है।
पंचशील क्लब वार्ड क्रमांक 26 की गलियों को अब जाना जाएगा नाम से
पूर्व में दो साल बाद नियमितिकरण की जाती रही है लेकिन इस बार पांच साल से अधिक समय होने के बाद भी नियमितिकरण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं बिजली दुर्घटना के बाद संविदाकर्मियों को प्रबंधन द्वारा न ही कोई चिकित्सा सुविधा दी जाती है और न ही चिकित्सा अवकाश दिया जाता है। उन्होंने शीघ्र ही नियमितिकरण किए जाने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित करने का आश्वासन दिया।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए संसदीय सचिव
महासमुंद संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर आज सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर संसदीय सचिव भी श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर रथयात्रा कार्यक्रम
में शामिल हुए। सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर उन्होंने क्षेत्रवासियों को रथयात्रा की
बधाई देेते हुए क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर,
नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, वतन चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर,
मनीष शर्मा, तारा चंद्राकर आदि मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/