बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि धान बेचने के लिए किसान अपने स्वयं के जूट बारदानों का उपयोग कर सकते हैं। प्रति बारदानें 15 रूपये के हिसाब से उन्हें भुगतान भी किया जाएगा। बारदानों की किल्लत को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों के बारदाने पर धान खरीदी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
CBSE 10 व् 12 वी की परीक्षाएं होगी 4 मई 2021 से, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
उल्लेखनीय है कि जिले की कार्य-योजना के अनरूप इस साल 37897 गठान बारदानें की जरूरत थी। किन्तु विभिन्न कारणों से जिले को अब तक केवल 17606 गठान ही प्राप्त हुए हैं। स्थानीय स्तर की व्यवस्था जैसे राईस मिल एवं पीडीएस के बारदाने भी नाकाफी साबित हुए हैं। इसलिए सीधे किसानों के बारदानों से धान खरीदी करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।
पीडीएस बारदानों का अवैध परिवहन 500 नग बारदाना किया गया जप्त
इससे धान खरीदी का कार्य भी सुविधाजनक तरीके से चलेगा और किसानों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। किसानों को उपलब्ध कराए गये बारदानों का भुगतान प्रति सप्ताह उनके बैंक खाते में की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में इस साल 6 लाख 86 हजार मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल 2 लाख 95 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। कलेक्टर जैन ने किसानों को अपने स्वयं के बारदाने का इस्तेमाल करते हुए धान का विक्रय करने का अनुरोध किया है।
राईस मिलर्स के साथ ही हुई बैठक बारदाना शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश कलेक्टर ने
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices