Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव के समक्ष 60 युवा ने किया कांग्रेस प्रवेश,गमछा पहनाकर किया...

संसदीय सचिव के समक्ष 60 युवा ने किया कांग्रेस प्रवेश,गमछा पहनाकर किया स्वागत

नेशनल हाईवे 53 से बिरबिरा-बांसकुड़ा तक पांच करोड़ 87 लाख की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली

संसदीय सचिव के समक्ष 60 युवा ने किया कांग्रेस प्रवेश,गमछा पहनाकर किया स्वागत

महासमुंद- ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के आश्रित ग्राम बिरबिरा के 60 युवाओं ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, कांग्रेस की नीतियों व संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर को अपना आदर्श बताते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने सभी कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

ग्राम बिरबिरा में मुख्य अतिथि विनोद चन्द्राकर के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, अमर चंद्राकर, राशि महिलांग, वीरेंद्र चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, सत्यभान जेंडरे, घनश्याम जांगड़े, सती चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, विवेक पटेल, जगन्नाथ खैरवार, मन्नूलाल खैरवार, कार्तिक खैरवार, तुलसी खैरवार, अशोक खैरवार, संतोष खैरवार, माधव पटेल, मानबाई खैरवार, सरस्वती खैरवार, जय पवार, चूड़ामणि चंद्राकर मौजूद थे।

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सीमांकन का काम पूरा,संसदीय सचिव ने लिया जायजा

संसदीय सचिव के समक्ष 60 युवा ने किया कांग्रेस प्रवेश,गमछा पहनाकर किया स्वागत

चौपाल में ग्रामीणों से की चर्चा

संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी सड़क की मांग जल्द ही पूरा होने वाली है। नेशनल हाईवे 53 से बिरबिरा-बांसकुड़ा तक पांच करोड़ 87 लाख की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। सड़क बनने से ग्रामीणों को आने-जाने में सहुलियत होगी।

‘‘बिहान कैफेटेरिया’’ में मिलेगा लजीज छत्तीसगढिया व्यंजन

आदिवासी भवन, आंगनबाड़ी सहित तालाब गहरीकरण की मांग पर संसदीय सचिव ने

कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

ग्राम बिरबिरा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने संसदीय सचिव के साथ खुलकर चर्चा की।

उन्होंने महिलाओं को समूह बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने आव्हान भी किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/