Home छत्तीसगढ़ शीतला मंदिर के पास बनेगा सामुदायिक भवन संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने...

शीतला मंदिर के पास बनेगा सामुदायिक भवन संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

शीतला मंदिर के पास बनेगा सामुदायिक भवन

Mahasamund :-शीतला मंदिर के पास 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का संसदीय सचिव विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की आतिथ्य में भूमि पूजन किया ।

नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित शीतला मंदिर के पास विगत दिनों संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पांच लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

इस मौके पर संसदीय सचिव ने कहा सामुदायिक भवन निर्माण से शीतला मंदिर के आसपास बसे बहुत से लोगों के छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजन में बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार जनहितकारी योजनाओं के अलावा हर वर्गों की आवश्यकता को भलीभांति जानते व समझते हैं। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से बहुत से परिवार के जीवन स्तर में बदलाव देखने को मिल रहा है।

प्रदेश मे अब तक 63.86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई समर्थन मूल्य पर

शीतला मंदिर के पास बनेगा सामुदायिक भवन

सोनाखान मे प्रदेश का पहला ओपन एयर म्यूज़ियम कॉर्टेन स्टील से हुआ तैयार

इस दौरान नपाध्यक्ष महिलांग ने कहा ग्रामीण अंचलों सहित शहर विकास कार्यों को द्रुतगति से चलाया जा रहा है। नपाध्यक्ष ने कहा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान रखकर ही विकास का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की अलग ही पहचान है।

इस अवसर पर सभापति व पार्षद पवन पटेल, मंगेश टांकसाले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दाऊलाल चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, मीना जलक्षत्री, बरखा यादव, मालती ढीमर, लता संवरा, बैसाखिन पटेल, बिंदु परिहार सहित वार्डवासी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द