CM योगी ने दिल्ली के CM केजरीवाल को पत्र लिखकर यूपी वासियों का सहयोग करने की बात कही

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आश्वासन देते हुए लिखा कि उनका सरकार यूपी में रहने वाले दिल्ली के सभी निवासियों की देखभाल करेगा। उनके पत्र में यह भी लिखा है कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोविड 19 महामारी से जनित संकट के साथ जूझ रहा है तथा अब तक इस महामारी ने 6.5 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है इस भी भीषण संकट के दृष्टिगत समसमय प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया तथा शीघ्र ही बढ़ते हुए खतरे के दृष्टिगत व देश के नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण देश में लाकडाउन का निर्णय लिया गया जिससे इस संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके प्रदेश सरकार द्वारा इस संकट से निपटने के लिए वह अपने नागरिकों की इस महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए अनेक निर्णय लिए गए हैं

https;-प्रवासी मजदूरों की अपने राज्यों में आवाजाही रोकने के लिए कदम उठाने को कहा केंद्र ने

राज्य की संपूर्ण शासकीय मशीनरी पूर्ण निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ जनता की समस्याओं के निदान के लिए निरंतर कार्य कर रही है राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की 11 समितियों गठित कर सभी पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व प्रत्येक जनपद में 24 गुणा 7 कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को रोजमर्रा की वस्तुओं की प्रशासन के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है प्रदेश सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश मूल के व्यक्तियों की सहायता हेतु राज्यवार वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है यही अधिकारी संबंधित राज्य के ऐसे निवासी जो
उत्तर प्रदेश में रहते हैं या लाकडाउन के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं की भी सहायता करेंगे

https;-युद्धस्तर पर उठाए जा रहे हैं कदम कोरोनावायरस के खिलाफ

दिल्ली प्रदेश हेतु राज्य सरकार ने नरेंद्र भूषण आईएसएफ मोबाइल नंबर 8920827174/011-26110151-55 व राजीव कृष्ण आईपीएस मोबाइल नंबर 9454400114/0591-2435733 की तैनाती की गई है इन अधिकारियों से आपकी सरकार द्वारा किसी प्रकार के संबंध में संपर्क किया जा सकता है मैं आशा करता हूं कि इस संकटकाल में उत्तर प्रदेश में रह रहे आपके प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी एवं उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करते हुए उनके स्वास्थ का भी ध्यान रखा जाएगा साथ ही मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के जो लोग आपके प्रदेश में निवासरत हैं उनके स्वास्थ्य सुरक्षा व मूलभूत आवश्यकताओं की देखभाल भी आपके स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी मुझे आशा है कि हम सभी मिलकर आपसी सद्भाव व सामूहिक प्रयास से इस महामारी पर अवश्य विजय प्राप्त करेगे

https;-कोविड-19 की स्थिति और इसके नियंत्रण की तैयारियों का समीक्षा केन्द्रीय मंत्रियों की बैठक में

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU