Home खेल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है:- विनोद चंद्रकर

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

Mahasamund:-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम ढांक में युवा एकता समिति द्वारा आयोजित क्रिकेेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने बैटिंग का लुत्फ भी उठाया।

युवा एकता समिति के तत्वावधान में ग्राम ढांक में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित था। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, हेमंत साहू, भागवत यादव, राजा गंभीर मौजूद थे।

16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में शरीक होगे CM बघेल

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है ,जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए। इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश नायक, लोकेश साहू, विकास साहू, गोविंद पटेल, कमलेश नायक, भागी पटेल, जीतू खड़िया, कुंजल नायक, मुजीब खान, हीरामन यादव, परशू यादव, वीरेंद्र नायक सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द