महासमुंद:-सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से दो नग सोने की माला दो जोडी सोने की टाप्स एक जोड चांदी का पायल एक नग सोने की फुल्ली तथा एक विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल जिसका कुल मूल्य करीब 1,75,075 रूपए आँकी गई है आरोपी को धारा 41(1+4) जा0फौ0 धारा 457,380 भादवि का घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया उसकी गिरफ़्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर विवेचना में लिया गया ।
घटना का विवरण इस प्रकार है
03 अप्रैल को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि शहीद वीर नारायण चौक बसना के पास हरिराम ज्वेलर्स दुकान के पास एक व्यक्ति चोरी का सोने की माला बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशते खडा है सूचना के आधार पर आरोपी मनोज बारीक पिता बिरंची बारीक (23) निवासी जगत थाना बसना को गिरफ्तार किया गया ।
कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई
पुछताछ पर बताया कि करीब 15-20 दिने पूर्व में ग्राम संकरी में लुदो पटेल के घर घुंसकर सोने की माला एवं एक विवो मोबाईल चोरी करना बताया तथा 01अप्रैल को रात्रि ग्राम जगत में जयलाल पटेल के घर अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर चोरी करना कबुल किया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक
आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में
थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, दरबारी राम तारम, संतोष यादव,
आरक्षक हरिशंकर साहू , किशोर साहू, नरेश बरिहा व प्रेमलता नाग द्वारा की गई।