महासमुंद. मरार पटेल समाज द्वारा आयोजित माता शाकम्भरी जयंती के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा छेरछेरा छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है. जिसमें अन्नदान करने की परंपरा है. प्रकाश चन्द्राकर ने आगे कहा कि मरार पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है जो साग सब्जी का उत्पादन करते हैं और आज माता शाकम्भरी जयंती पर समाज द्वारा निशुल्क सब्जी वितरण किया जाना प्रमाणित हो रहा है कि मरार पटेल समाज सशक्त बन गई है.
नेहरू चौक में जिला स्तरीय मरार पटेल समाज द्वारा माता शाकम्भरी जयंती मनाई गई. इस मौके पर समाज द्वारा निशुल्क सब्जी वितरण किया गया. मॉ शाकम्भरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने कहा शिक्षित समाज ही एक बेहतर राष्ट्र निर्माण की नींव रख सकती है. मरार पटेल समाज राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में मजबूती के साथ उभरा है. इस दौरान मंचस्थ अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार प्रगट किए. इसके पहले समाज द्वारा अतिथियों का हरी सब्जियां भेंटकर सम्मान किया गया.
गणतंत्र दिवस पर राजपथ में निकली झांकी में UP प्रथम, त्रिपुरा द्वितीय व् उत्तराखंड तृतीय
राष्ट्र सेवा में राष्ट्रीय कैडेट कोर-NCC की भूमिका की सराहना की PM मोदी ने
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद पवन पटेल ने की.
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,
पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक,
मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली, सुनील पटेल, लिलार पटेल,
त्रिपुरारी पटेल, ललित पटेल, मनहरण पटेल, झड़ीराम पटेल, घनश्याम पटेल,
गिरजाशंकर पटेल सेतराम पटेल, प्रहलाद पटेल सहित विभिन्न समाज प्रमुख उपस्थित थे.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices